Aapka Rajasthan

Alwar मिलावट की आशंका पर भिवाड़ी में हल्दी और लाल मिर्च पाउडर जब्त

 
Alwar मिलावट की आशंका पर भिवाड़ी में हल्दी और लाल मिर्च पाउडर जब्त

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को भिवाड़ी में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई कर मिलावट की आशंका पर 320 किलो हल्दी पाउडर एवं 220 किलो लाल मिर्च पाउडर जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने मसाला निर्माण इकाई राजू मसाला भंडार ताराचंद मार्केट भिवाड़ी में विक्रेता राजू प्रसाद मौके पर हल्दी पाउडर में चावल की किनकी की मिलावट करता मिला।मिर्च पाउडर में रंग की मिलावट का अंदेशा होने पर  हल्दी पाउडर एवं मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया एवं शेष बचे करीब 320 किलो हल्दी पाउडर एवं 220 किलो मिर्च पाउडर को जब्त कर लिया। इसी प्रकार सिटी बेकरी भिवाड़ी मोड़ भिवाड़ी में पूर्व में उनका नमूना असुरक्षित खाद्य पदार्थ पाए जाने के दोबारा मावा मिठाई का सैंपल लिया। एसबी फूड मटीला चौक भिवाड़ी से क्रीम का सैंपल लिया और सदर बाजार में खाद्य पदार्थों को ढककर रखने के निर्देश दिए।

red chilli powder purity test | लाल मिर्च में मिलावट की जांच | how to check  Purity Of Red Chilli, adulteration in chilli powder, laal mirch mein milawat  kaise jaanche, लाल मिर्च

सदर बाजार में अलग-अलग दुकानों से सर्विलांस के तहत 16 सैंपल लिए गए। बाजार में मौजूद आमजन को एवं खाद्य विक्रेताओं को मोटा अनाज की उपयोगिता के बारे में भी समझाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव कुमार गोयल, जयसिंह यादव एवं अशोक लखेरा शामिल रहे।