Alwar मेवात में जल्द सुनाई देगी ट्रेन की सीटी, जिले से होगी कनेक्टिविटी
Feb 7, 2025, 13:35 IST

दिल्ली की राह होगी आसान : अलवर-दिल्ली रेलवे लाइन की सौगात से अलवर सहित रामगढ और नौगांवा से दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी और सफर में भी कम समय लगेगा। ऐसे में जिले के किसानों, व्यापारियों सहित युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। किसान जहां अपनी सब्जियों और फलों की बिक्री दिल्ली जाकर अच्छे दामों पर कर सकेंगे, वहीं व्यापारियों को भी दिल्ली से सस्ते दामों में माल लाने में आसानी होगी। युवाओं को रोजगार के अवसर बढेंगे। फिलहाल दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाईवे 248ए एवं दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के सडक से जाना पडता है। जहां एक्सप्रेस वे पर टोल की मार लोगों को झेलनी पडती है, वहीं अलवर-दिल्ली राजमार्ग फिरोजपुर तक क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को सफर में परेशानी होती है। रेलवे मार्ग चालू होने से सफर आसान भी होगा और सस्ता भी।