Aapka Rajasthan

Alwar में खेत की तारबंदी पार करने पर तीन महिलाओं से जमकर मारपीट

 
Alwar में खेत की तारबंदी पार करने पर तीन महिलाओं से जमकर मारपीट 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बालेटा मे सरसों कटाई के बाद दूसरे खेत की तारबंदी को पार करना तीन महिलाओं को भारी पड़ गया। जिसका खेत था उस परिवार के लोगों ने महिलाओं को लाठी व टांचिए से पीटा। तीनों की गंभीर हालत है। जिनको रात को जिला अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया। खेत की तारबंदी पार करने पर खेत मालिक के परिवार की महिला व पुरुषों ने विवाद शुरू कर दिया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि महिलाओं पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। लाठी व डंडों से पीटा। दो के हाथ में फ्रैक्चर है। एक के सिर में चोट लगी है। तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें गंभीर अवस्था में अलवर से जयपुर रैफर किया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल महिला। - Dainik Bhaskar

मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के बालेटा गांव निवासी विजेंद्र मीणा ने बताया कि मेरी पत्नी सुमन और उसके साथ महिला तूफानी और सुमित्रा सरसों के खेत में कटाई कर वापस घर आ रही थी। तभी पड़ोस के खेत मैं तारबंदी से निकलकर आ गई। जिसको लेकर खेत के मालिक राजेश, पवन और मनीष और मुखराम सहित कई महिलाओं ने उन पर लाठी फरसी से हमला कर दिया।