Aapka Rajasthan

Alwar शहर में चोरों ने तीन मकानों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

 
Alwar शहर में चोरों ने तीन मकानों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। अलग-अलग थाना इलाकों में तीन मकानों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। यहां से चोर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि रणजीत नगर निवासी बबली देवी पत्नी नानकसिंह ने मामला दर्ज कराया कि सोमवार देर शाम परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। देर रात चोर उनके घर में घुस गए। कमरे में घरवाले सो रहे थे उसी में अलमारी रखी हुई थी। अलमारी का लॉक खोलकर चोर सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल व 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए। सुबह जाग होने पर चोरी का पता चला।

वहीं, सदर थाना इलाके के श्रीराम कॉलोनी निवासी अंजूबाला पत्नी श्रीराम मीना ने मामला दर्ज कराया कि वह राजगढ़ के मूनपुर का बास की रहने वाली है तथा श्रीराम कॉलोनी में किराए पर रहती है। उनके दो बेटियां हैं। उनके पति आरपीएफ गोरखपुर में एएसआई के पद पर कार्यरत है, जो कि ड्यूटी पर बाहर रहते हैं। 1 मई को वह सेंट्रल अस्पताल उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर में ऑपरेशन कराने गई तथा दोनों बेटियों को मकान पर छोड़ गई। 3 मई को वहां से सीधे अपने मायके खोहरा मोहल्ला चली गई तथा बेटियां भी वहां आ गई। पीछे सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में रखी अलमारी का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।

एमआईए थाना इलाके जातपुर गांव में 12 मई की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोर यहां से बाइक, नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि जातपुर गांव निवासी भोलूराम पुत्र रामधन ने मामला दर्ज कराया है कि 13 मई की सुबह जब लोग जागे तो देखा कि घर से मोटरसाइकिल गायब थी और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से 1.75 लाख रुपए और एक जोड़ी चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए।