Alwar के साउथ वेस्ट ब्लॉक के श्रीराम मंदिर में 9 दिवसीय संगीतमय कथा होगी
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर श्री लाइना बाबा सरकार धाम चित्रकूट वाले की विशेष अनुकंपा से बसंत पंचमी एवं माघ माष की नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रीराम मंदिर विकास समिति साउथ वेस्ट ब्लाक कालूकुंआ अलवर समस्त अलवर भक्तजनों के विशेष सहयोग से साउथ वेस्ट ब्लाक के श्री राम मंदिर में 9 दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा 12 फरवरी से होगी। कथा का वाचन श्री चित्रकूट धाम उत्तरप्रदेश जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज करेंगे। शिवमहापुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास बापू करेंगे।
कथा के पूर्व 12 फरवरी को प्रातः 11:15 बजे श्रीराम मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में भाग लेने वाली माताओं बहनों को कलश और नारियल स्वयं को लाना होगा। कथा सुनने का समय प्रतिदिन दोपहर 1:15 से सायं 4:15 बजे रखा गया है। यह जानकारी श्री राम मंदिर विकास समिति साउथ वेस्ट ब्लाक के सम्मानित अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज (पाड़ा) ने दी है। उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर से निकलने वाली श्री शिवमहापुराण कलश यात्रा में बड़ी संख्या माता बहनें शामिल होंगी।
जाट समाज ने बांटे पीले चावल
कठूमर जाट समाज ने 13 फरवरी को आयोजित महाराजा सूरजमल के 318 वें जन्मोत्सव को लेकर सर्व समाज में पीले चावल बांट कर शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष कल्लूराम चौधरी के सानिध्य मे महाराजा सूरजमल की मूर्ति अनावरण को यादगार बनाने के लिये क्षेत्र के गांव ढाणी तक और सर्व समाज और कस्बे के व्यापारियों को पीले चावल बांट कर कार्यक्रम में पहुंचने का आमंत्रण दिया गया। इस मौके पर जाट समाज अध्यक्ष कल्लूराम चौधरी, सोमेश्वर सिंह चौधरी, देवेंद्र सिंह चौधरी, विजयपाल सिंह चौधरी, रणवीर सिंह चौधरी, हेमंत चौधरी, कमल चौधरी, जोगेंद्र सिंह चौधरी सहित समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं जाट समाज के कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी ने बताया मूर्ति अनावरण में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान भाजपा सतीश पूनियां और विशिष्ट अतिथि कठूमर विधायक रमेश खींची, पूर्व विधायक विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी और अध्यक्षता कल्लूराम चौधरी अध्यक्ष जाट समाज कठूमर करेंगे। इस मौके पर सुबह 10 बजे से कठूमर कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी और दो बजे महाराजा सूरजमल की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।