अलवर स्थित RTDC होटल में चोरी की वारदात, लाखों रूपए का कैश लेकर रफूचक्कर हुए चोर
Apr 1, 2025, 18:15 IST

अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित सिलीसेढ़ स्थित आरटीडीसी होटल से 4.81 लाख रुपए चोरी हो गए। होटल मैनेजर भागीरथ सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को होटल में काफी भीड़ थी। इसी दौरान किसी ने अलमारी से नकदी चुरा ली। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। होटल मैनेजर ने बताया कि चोरी की वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई है।
इसमें होटल से जुड़ा कोई परिचित भी शामिल हो सकता है। होटल प्रबंधन ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। उधर, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही संदिग्ध की पहचान कर ली जाएगी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। होटल मैनेजर का कहना है कि भीड़ अधिक होने के कारण चोर मौका देखकर नकदी चुरा ले गया।