'गहलोत नहीं सचिन पायलट को बनाओ राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष...' कार्यकर्ता के बयान से राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रणथंभौर के निजी दौरे पर हैं। आज (13 अप्रैल) सुबह उन्होंने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया और बाघिन रिद्धि और उसके शावकों को देखा। सफारी से पहले उन्होंने गणेश धाम में पार्टी कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीना से भी मुलाकात की। राहुल ने संगठन को मजबूत करने और संभाग, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को सक्रिय करने की बात कही। इस दौरान कार्यकर्ता ने राहुल गांधी से नेतृत्व परिवर्तन की वकालत भी की। इस पर राहुल गांधी ने संगठन में सुधार का आश्वासन दिया। छुट्टन लाल मीना के मुताबिक राहुल गांधी ने प्रदेश संगठन में विकल्प को लेकर भी उनकी राय मांगी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि पायलट उनकी पसंद हैं।
कार्यकर्ता ने कहा- संगठन को मजबूत करने का आश्वासन
इस दौरान कार्यकर्ता ने समरवंता कांड और नरेश मीना पर भी चर्चा की। कांग्रेस कार्यकर्ता के मुताबिक, "राहुल गांधी ने नरेश मीना को कांग्रेस में समर्थन देने और संगठन को मजबूत करने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि वे आने वाले समय में संभागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों को सक्रिय भूमिका में लाएंगे। जिससे संगठन को मजबूत किया जा सके।
" राहुल गांधी ने पूछा आपको कौन सा नेता ज्यादा पसंद है?
बैठक के बारे में बताते हुए कार्यकर्ता ने कहा, ''राहुल गांधी ने पूछा कि आपको राजस्थान में कौन सा नेता ज्यादा पसंद है, अशोक गहलोत या सचिन पायलट।'' छुट्टन लाल मीना ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की कमान सचिन पायलट को दी जानी चाहिए और राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए।
