Bikaner हर गली में बेसहारा पशु, सड़कों पर कचरा, ठहरा गंदा पानी
आमजन को मिले राहत
संवाद कार्यक्रम में पार्षदों ने कहा कि समस्याओं से आमजन परेशान हो रहे हैं। लगातार संबंधित विभागों के अधिकारियों के समक्ष जनसमस्याएं रखने के साथ-साथ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन भी किए गए, लेकिन अधिकारी गौर नहीं कर रहे हैं। संवाद कार्यक्रम में पार्षद चारु शर्मा व पार्षद हरिओम कडेला के प्रतिनिधि रूप में हिमांशु शर्मा और एडवोकेट कुलदीप कड़ेला ने वार्डों की समस्याओं को रखा। संवाद कार्यक्रम में पार्षद सुधा आचार्य, प्रमोद सिंह शेखावत, अब्दुल वहीद, विनोद धवल, जमन लाल गजरा, विकास सियाग, मुजाहिद हुसैन कुरैशी सहित हिमांशु शर्मा,वार्ड क्षेत्र में आरओबी का काम बंद पड़ा है। लोग परेशान हो रहे हैं। कचरा परिवहन व्यवस्था सुचारु नहीं है। ट्रैक्टर के फेरे कम हैं। सड़कों पर कचरा पड़ा रहता है। वार्ड क्षेत्र में नाला जाम की प्रमुख समस्या है। नाले के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण होने से सफाई नहीं हो रही है। घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था सही नहीं है।