Aapka Rajasthan

Alwar गर्मी के कारण पालक 80 और पुदीना 120 रुपए किलो बिक रहा

 
Alwar गर्मी के कारण पालक 80 और पुदीना 120 रुपए किलो बिक रहा
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर तेज गर्मी की मार सब्जियों पर पड़ रही है। इसके चलते फलों से महंगी सब्जियां हो गई है। सबसे ज्यादा मार अदरक और लहसुन पर पड़ी है। इन दोनों सब्जियों के दाम 200 रुपए किलो पहुंच गए हैं। फलों से तुलना की जाए तो आम और अनार 70 से 80 रुपए किलो में बिक रहे हैं, वहीं पालक, करेले, टिंडे के दाम 80 रुपए किलो पहुंच गए हैं। इसी तरह से लीची, आलू बुखारा के दाम जहां 130 से 150 रुपए बने हुए है, वहीं पोदीना भी इसी भाव में बिक रहा है। केला,पपीता के बराबर खीरा भी 40 से 50 रुपए किलो में बिक रहा है। गर्मी की वजह से मंडी में सब्जी की आवक घटी है। सब्जी व्क्रिेता सुरेंद्र सैनी ने बताया कि बेल वाली सब्जियों के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इसकी वजह भीषण गर्मी के चलते बेलों को पहुंचने वाला नुकसान है। लौकी, पालक, भीण्डी, टिण्डे, बैंगन, करेला, गोभी व पत्तागोभी सहित अन्य सब्जियों के दामों में 20 प्रतिशत की तेजी आई है।

पालक 80 रुपए किलो

पोदीना 120

लौकी 60

ग्वारफली 60

भिंडी 40

टिण्डे 40 - 60

बैंगन 40 से 50

करेला 40- 50

गोभी 40 - 60

टमाटर 20- 30 से

हरी मिर्च 40

नींबू 100 - 140

ककड़ी 40

प्याज 20 - 25

आलू 25 - 30

नीबू सस्ते...मगर अब भी पहुंच में नहीं

सब्जी विक्रेता गोवर्धन ने बताया कि नींबू के थोक भाव 200 रुपए किलो से ज्यादा थे। अब यह 120 से 140 रुपए किलो बिक रहा है। ग्वारफली के दामों में 10 रुपए किलो की कमी आई है। आलू व प्याज के भावों में कोई तेजी नहीं आई है। जुलाई के आखिर तक सब्जियों में उतार की उम्मीद कम है।