Alwar अग्र गौरव सम्मान समारोह में समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
शाम को 6 बजे श्रीअग्रसेन मेला का प्रारम्भ अमित गोयल, ब्रजमोहन गोयल, सुरेश अग्रवाल जलालपुर वाले, बनवारी लाल सिंघल, प्रवीण अगवाल, अशोक अग्रवाल बहरोड़ ने अग्रध्वज झण्डारोहण से किया। अग्रसेन मेला के अवसर पर शाम 7.30 बजे अग्र गौरव सम्मान समारोह हुआ। समारोह में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ डॉ. आर.एस.बंसल, डॉ. उमा सिंघल, डॉ. सुबोध अग्रवाल, डॉ. गोपाल गुप्ता, डॉ. एस.सी.मित्तल, डॉ. एल.एन. गुप्ता, डॉ. जी.सी. मित्तल, उपस्थित रहे। शिक्षाविद में प्रो. रघुवर दयाल, प्रो. सचीन्द्र मोहन, प्रो.ओमप्रकाश गर्ग, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, जगदीश प्रसाद गुप् उपनिदेशक स्कूल, निरंजन लाल गुप्ता प्राचार्य, प्रो. गिरधारी लाल गुप्ता उपस्थित रहे। वरिष्ठ इंजीनियर में आर.एल. अग्रवाल, दामोदर लाल गुप्ता, के.सी. गुप्ता, पी.सी. मित्तल, रामवतार गुप्ता, शिवचच गोयल, व नरेन्द्र कुमार गर्ग उपस्थित रहे। वरिष्ठ समाजसेवियों में नन्नूमल अग्रवाल, संदीप चौधरी, सुरेश अग्रवाल जलालपुरिया, अशोक मित्तल, सुनीता मित्तल, व सुरेश अग्रवाल कम्पाउण्डर का सम्मान किया गया। प्रवीण अग्रवाल की ओर से मेले के सभी लक्की ड्रा के पुरस्कार दिए गए।