Aapka Rajasthan

Alwar कांवड़ यात्रा में गूंज रहे बम भोले के जयकारे

 
Alwar कांवड़ यात्रा में गूंज रहे बम भोले के जयकारे
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर में इन दिनों कांवड़ यात्राएं गुजर रही हैं। इस बार कांवड़ यात्राओं को आकर्षक बनाने के लिए झांकियां भी शामिल की गई हैं। झांकी के कलाकार शिवभजनों पर नाचते गाते हुए चल रहे हैं जिसको देखने के लिए शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है। भस्म रमाएं, मुंडों की माला पहने ये डांस कलाकार कांवड़ यात्रियों का मनोरंजन करते हुए चल रहे हैं। जगह-जगह पुष्प वर्षा और बम-बम भोले के जयकारों से स्वागत किया गया। अलवर शहर में नंगली चौराहा पर पोस्ट ऑफिस के बाहर कावड शिविर लगाया गया है, जिसमें कांवडियों के लिए खाने के अलावा फल व मेवा आदि विशेष रूप से दिए जा रहे हैं। अपनाघर शालीमार गेट नंबर दो पर कांवड़ियों के लिए शिविर लगाया गया है, जिसमें शिवभक्त युवा निशा सैनी के नेतृत्व में कांवडियों को मेडिकल सेवा दे रहे हैं, देर रात तक जागकर बीमार कांवडियों की सेवा कर रहे हैं। लंबी पदयात्रा के दौरान किसी के पैरों में छाले हो गए हैं तो किसी के पैर दर्द कर रहे हैं। मौसम में उतार चढ़ाव व थकान से बुखार भी हो रहा है। ऐसे में उनको मेडिकल सुविध निशुल्क दी जा रही है। इसके साथ ही रूपबास, दौ सौ फीट रोड, जेल का चौराहा सहित अन्य जगहों पर कावड़ शिविर लगाए गए हैं। अट़टा मंदिर परिसर में लगने वाला शिविर इस बार नहीं लगाया गया है।

सोशल मीडिया पर छाई कांवड़ यात्रा

कांवड़ यात्रा पर जा रहे शिवभक्त इस यात्रा को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर रहे हैं। इससे सोशल मीडिया भी शिवभक्ति से सराबोर नजर आ रहा है।सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर के शिवपुरा मौहल्ला स्थित महादेव मंदिर में अमरनाथ की तर्ज पर श्रृंगार किया गया। मंदिरों में सवा चार फुट बर्फ से ढंके शिवलिंग की झांकी सजाई गई। आयोजन कर्ता नरेश धारवाल व महिला श्रद्धालु पिंकी जैसवाल ने बताया कि केडलगंज के शिवपुरा मौहल्ला में रत्ती के कुएं पर 100 वर्ष से अधिक पुराना शिव मंदिर है। मंदिर में पारस पत्थर से निर्मित शिवलिंग है जो रात के समय में चमकता है। इधर. राम मंदिर शिव कॉलोनी तिजारा फाटक पर सावन के दूसरे सोमवार को सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। गौरी मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि 1 अगस्त को बाबा भोले का जागरण व 2 अगस्त को भंडारा होगा।