Aapka Rajasthan

Alwar पुलिसकर्मी को फर्जी समझकर हाथापाई पर उतरे दुकानदार, मचा बवाल

 
Alwar पुलिसकर्मी को फर्जी समझकर हाथापाई पर उतरे दुकानदार, मचा बवाल 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के घण्टा घर के समीप सोमवार रात अस्थाई रूप से लगी दुकानों पर पहुंचे RAC के एक जवान से दुकानदारों ने हाथापाई कर दी। पुलिसकर्मी ने पटाखे होने के बारे में पूछे। बगल में शोर शराबा हो गया कि फर्जी पुलिसकर्मी है। इसके बाद दुकानदरों की पुलिसकर्मी से झगड़प हो गई। बाद में कोतवाली से और पुलिसकर्मी आ गए। इसके बाद दो जनों को कोतवाली लाया गया। करीब एक घंटे तक मौके पर हंगामा सा होता रहा।

रात को मौके पर जमी भीड़ में दुकानदारों ने बताया कि करीब साढ़े 9 बजे का समय थी। दीपावली पर घंटाघर के आसपास रोड पर अस्थाई दुकानें लगी हैं। वहां एक आरएसी का जवान आया और उसने पटाखे किस दुकान पर हैं। यह पूछा तो दुकानदार ने कहा कि कहीं नहीं हैं। कुछ ही दूरी पर दूसरे दुकानदारों के बीच में से आवाज आने लगी कि फर्जी पुलिसकर्मी है। इसके बाद दुकानदार व पुलिसकर्मी की झड़प हो गई। पहले दुकानदारे को पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया। लेकिन बाद में भीड़ आ गई। इस दौरान पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की गई। कुछ ने बताया कि पुलिसकर्मी को फर्जी समझ हाथापाई हो गई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने दो जनों को पकड़ लिया और कोतवाली लेकर गई।

वही आरोपी राजेंद्र जाटव ने बताया कि कोई आदमी उससे पुलिस की वर्दी पहन कर पूछने आया कि पटाखे मतलब बम कहां हैं। उसने मना कर दिया कि यहां कोई बम नहीं है। उसके बाद पास में एकदम से हल्ला मच गया कि कोई फर्जी आदमी है। फिर पुलिसकर्मी के साथ बहस हो गई। पुलिसकर्मी ने मेरी कॉलर पकड़ ली। इसके बाद पुलिस दो जनों को कोतवाली ले गई। दुकानदार व अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। कई जनें ये आरोप लगाते रहे कि पुलिस दुकानदारों से उगाही करने में लगी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।