Rajasthan के अलवर में चौंकाने वाला मामला, कार्रवाई नहीं होने से नाराज रेप पीड़िता के रिश्तेदार ने कहा- अपनाएंगे सनातन धर्म
अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अलवर जिले में नाबालिग मुस्लिम लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता के स्वजन ने मतांतरण की चेतावनी दी है। स्वजन ने आरोप लगाया कि एक पूर्व विधायक के दबाव में पुलिस आरोपित को बचा रही है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में आरोपित पकड़ा नहीं गया तो वे मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लेंगे। हालांकि, उन्होंने पूर्व विधायक का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
जुलाई, 2023 का है मामला?
अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि एक जुलाई, 2023 को 14 साल की बच्ची के फूफा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया था कि गांव के दो युवकों इरफान और आदिल ने उसको झांसे में लेकर रात को घर से बाहर बुलाया और फिर उसका मुंह दबाकर अपने साथ ले गए। घर से दूर ले जाकर उससे दोनों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। नाबालिग ने घर पहुंचकर अपनी मां को इस बारे में बताया। अगले दिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कराई जा रही जांच
शर्मा ने कहा कि इस मामले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से फिर जांच करवाई जा रही है। उधर, नाबालिग के स्वजन का आरोप है कि पुलिस ने एक आरोपित इरफान को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आदिल को नहीं।