अलवर में CCTV में कैद हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात! बाइक का ताला तोड़ते दिखे बदमाश, ऐसे बिगड़ा पूरा खेज

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशी बाजार बड़ेरिया पाड़ी मोहल्ले में मंगलवार रात एक घर के बाहर खड़ी बाइक कुत्तों के भौंकने से चोरी होने से बच गई। सीसीटीवी में चोर बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन बाइक नहीं ले जा सका।
युवक तौलिया पहनकर अंदर आता है। आते ही बाइक का हैंडल घुमाता है तो देखता है कि बाइक लॉक है। फिर बदमाश कुछ दूरी पर खड़ा होकर मौके का इंतजार करता है। कुछ देर बाद वह पेचकस से गाड़ी का लॉक तोड़ने का प्रयास करता है। उसी समय आसपास के कुत्ते भौंकने लगते हैं। कुत्तों की आवाज सुनकर चोर भाग जाता है।
मुंशी बाजार बड़ेरिया पाड़ी मोहल्ले के निवासी शरद पुरोहित ने बताया- उनकी बुलेट बाइक रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ी थी, लेकिन बीती रात उसे चोरी करने का प्रयास किया गया। बाइक का लॉक टूटा हुआ मिला। सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि लॉक टूटा हुआ था। लेकिन चोर बाइक नहीं ले जा सका। उससे पहले कुत्ते भौंकने लगे। जिससे चोर बीच रास्ते में ही भाग गया।सीसीटीवी पुलिस को देकर मामला भी दर्ज करा दिया गया है।