Alwar में सफाई व्यवस्था हुई बदहाल, जिम्मेदार बेखबर, लगे गंदगी के ढेर
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर बहरोड़ शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। सफाई व्यवस्था खराब होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जो नियमित उठाव के अभाव में सड़ रहे हैं। नगर परिषद के वार्डों, सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख सड़कों के किनारे रखे कूड़ेदानों से कूड़ा बह रहा है। नालियां कूड़े-कचरे से भरी पड़ी हैं। जहां से पानी नहीं निकल पा रहा है। स्टेडियम के पास, गर्ल्स स्कूल, पुरानी सब्जी मंडी, एचपी गैस एजेंसी, पुराना बस स्टैंड, टीचर्स कॉलोनी और आसपास की सभी नालियों में पॉलीथिन और कचरा जमा है।
तीन महीने के बकाया वेतन को लेकर ठेकेदार के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्थिति और खराब हो गयी. कर्मचारियों की परेशानी और खराब सफाई व्यवस्था को देखते हुए परिषद की ओर से भुगतान भी किया गया, लेकिन उसके बाद सभी कर्मचारी वापस नहीं लौटे। अब कूड़े के ढेर जेसीबी से उठवाए जाते हैं, लेकिन कूड़ेदान भरे रहते हैं।
शहर में 35 वार्ड हैं. एक भी वार्ड ऐसा नहीं है, जहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो. कहीं कम तो कहीं गंदगी ज्यादा है। यदि यह सड़कों के निकट न हो तो कूड़ा-कचरा नालियों में भर जाता है। लेकिन सफाई पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद सफाई व्यवस्था मजबूत नहीं हो पा रही है. नगर परिषद में पिछले डेढ़ माह से आयुक्त नहीं है। कोटपूतली नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट प्रशासनिक कार्य के प्रभारी हैं। वहीं, खराब सफाई व्यवस्था को लेकर जब कमिश्नर धर्मपाल जाट को फोन कर उनका पक्ष जानना चाहा तो बार-बार कॉल करने के बावजूद उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.