Aapka Rajasthan

Alwar में बिन बारिश टपकने लगा 127 करोड़ का मिनी सचिवालय

 
Alwar में बिन बारिश टपकने लगा 127 करोड़ का मिनी सचिवालय

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  करीब एक साल पहले 127 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ मिनी सचिवालय बिना बारिश के ही टपकने लगा है। पंजीयन कार्यालय के पास बने शौचालय व आसपास के कमरों से लगातार पानी ऊपर से आ रहा है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। पानी कहां से आ रहा है और समाधान कैसे होगा, ये कोई बताने को तैयार नहीं हैं। जनता भी परेशान है और सरकारी कार्यालय के कार्मिक भी।

मिनी सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर पर पंजीयन विभाग का दफ्तर है। उसी के पास शौचालय बना हुआ है। इसकी छत से लगातार पानी आ रहा है। सैकड़ों लीटर पानी बह गया है और ये लगातार जारी है। पंजीयन कार्यालय आने वाले लोग शौचालय के लिए जा रहे हैं तो उन्हें इस पानी का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय पूरी तरह गंदा पड़ा हुआ है। बताते हैं कि इसकी जानकारी संबंधित व्यवस्थापकों को दी गई लेकिन अभी तक पानी टपकना बंद नहीं हुआ। पंजीयन कार्यालय के भी कुछ कमरों में सीलन आ गई और पानी भी टपक रहा है।