Aapka Rajasthan

'लकड़ी के एक मुस्कान की रिटायर्ड फौजी ने 13 लाख से चुकाई कीमत' पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बाद अब रिटायर्ड फौजी बना हनीट्रेप का शिकार

 
'लकड़ी के एक मुस्कान की रिटायर्ड फौजी ने 13 लाख से चुकाई कीमत' पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बाद अब रिटायर्ड फौजी बना हनीट्रेप का शिकार

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर में खूबसूरत बालाओं ने अपनी अदाओं का ऐसा जाल बिछा रखा है कि हनीट्रेप में फंसे अब कई पीड़ित पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. राजस्थान पुलिस के एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बाद अब रिटायर्ड फौजी भी पुलिस के पास पहुंचा है और हनीट्रेप का मामला दर्ज कराया है. यह मामला अलवर के एनईबी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 13 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. पूर्व सैनिक रमेश ने पुलिस को बताया कि 4 साल पहले वह देव इंटरनेशनल कॉलेज में गया था. वहां उसे कविता और सुनीता मिली थी. कविता और सुनीता से उसकी बातचीत हुई. उसके बाद वह कविता के साथ उसके मकान पर गया. वहां पर राजस्थान पुलिस का हेड कांस्टेबल विनोद और कविता के परिवार के लोग भी मौजूद थे. उन्होंने मेरे दस्तावेज रख लिए उसके बाद उससे झगड़ने लगे.

अगले दिन वकील के जरिए मुझ पर महिला ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया. इसके राजीनामें की एवज में कविता की ओर से एक प्लॉट और 15 लख रुपये मांगे गए. वकील और पुलिसकर्मी समझौता करने के लिए अड़े रहे. पीड़ित के मुताबिक उसे ब्लैकमेल किया गया. इसके बाद करीब 13 लाख रुपये में वकील, पुलिसकर्मी और महिला थाना पुलिस के बीच समझौते की बातचीत की गई और सेटलमेंट किया गया.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजस्थान पुलिस के सीआई और कांस्टेबल को हनीट्रेप में फंसाने का मामला सामने आया था. यह मामला अरावली विहार थाने में दर्ज हुआ था. उसके बाद अरावली विहार थाना पुलिस ने इस मामले में हनीट्रेप के जाल में फंसाने वाली महिलाओं का सहयोग करने वाला पुलिसकर्मी विनोद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

अरावली विहार थाना पुलिस इस मामले में अब तक 5 आरोपियों कविता, संगीता, पूजा और दिगंबर के अलावा डीग जिले के हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को भी गिरफ्तार कर चुकी है. सीआई और कांस्टेबल की ओर से अरावली विहार थाने में कविता और उसकी बहन भाई सहित 7 लोगों के खिलाफ सैक्सटॉर्सन और हनीट्रेप का मामला दर्ज कराया था. इसमें सीआई महेंद्र राठी से 90 लाख और कांस्टेबल रोहतास ने 6 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया है.