Aapka Rajasthan

Alwar में आयोजित कार्यक्रम में राजपूत समाज ने 151 प्रतिभागियों का किया सम्मान

 
Alwar में आयोजित कार्यक्रम में राजपूत समाज ने 151 प्रतिभागियों का किया सम्मान

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  बहरोड़ के बर्डोद में आज नव राजपूत जागृति संस्थान एवं श्री राजपूत करणी सेना (कालवी) द्वारा रविवार को राजपूत एकता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में समाज की 151 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कालवी साहब और भाटी सहाब समाज ने समाज को नई दिशा दी गई। जहां रिजर्वेशन नहीं है, वहां हमें अपनी स्थिति मजबूत करनी चाहिए। विधायक ने कहा कि ज्ञान का अर्जन करें, धन का अर्जन करें और विवेक के साथ समाज में रहें। बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देवें। वक्ताओं ने कहा कि समाज में बदलाव की आवश्यकता है। हमारे समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा देने की आवश्यकता है। उन्हें सरकारी सेवाओं ओर सिविल सर्विस में जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने समाज में चली आ रही कुरीतियों, दहेज के प्रथा, घूंघट प्रथा, नशा को दूर करने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि बेटियों को ऐसा शिक्षित करें कि दहेज में दोनों हाथ के गहने मांगने के बजाय दहेज में एक शिक्षित बेटी मांगें। शिक्षित महिला दो परिवारों को संवारती है।

कार्यक्रम में मौजूद बानसूर के बामनवास सरपंच बबिता कंवर ने कहा कि दहेज मांगने में महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी भागीदार है। समाज और परिवार में महिलाओं से ज्यादा पुरूषों को मान- सम्मान की आवश्यकता होती है। ऐसे में दहेज के बजाय बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें शराब पर भी प्रभावी रोक लगाने का आह्वान किया। इस दौरान हाईकोर्ट एडवोकेट राजेन्द्र सिंह राघव, श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी, अभाक्ष महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह राजावत, राजपूत सभा अलवर के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह चौहान, लक्ष्मणसिंह राजावत, हरिसिंह शेखावत ने भी समाज को एकजूट होकर शिक्षा की और अग्रसर होने तथा समाज को नशे से दूर रखने का आह्वान किया।

इस दौरान नव राजपूत जागृति संस्थान अध्यक्ष कमल सिहं शेखावत, करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, राजसिंह चौहान, सुरजभान संह गोड़, कौशल सिंह चौहान, दौलत सिंह नरुका, जयेंद्र सिंह जादौन, सत्यनारायण सिंह, मुल सिंह, घनश्याम सिंह, ब्रजराज सिंह, विष्णु सिंह, मनोज सिंह, अभिमन्यु सिंह चौहान, भीम सिंह चौहान, शिम्भू सिंह, रत्तीपाल सिंह, श्योराम सिंह, विक्रम सिंह, शेखर सिंह, प्रमोद चौहान, राजेश सिंह, अमर सिंह, बहादूर सिंह, महिपाल सिंह, सोमवीर सिंह तंवर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं मंच संचालन शहजाद सिंह नरुका और पं. अशोक बोहरा ने किया।