Aapka Rajasthan

राजस्थान में खौफनाक घटना, चाय बनाने के लिए मना करने पर पति ने पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट

 
राजस्थान में खौफनाक घटना, चाय बनाने के लिए मना करने पर पति ने पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट 

अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अलवर में गत दिनों एक महिला सहित तीन बच्चों की मौत के मामले में सुसाइड है या मर्डर, पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए महिला और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में हैवान बने पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने चाय नहीं बनाने पर आक्रोशित होकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसने मर्डर की घटना को सुसाइड दिखाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने छानबीन करते हुए इस वारदात को सुलझा लिया।

मर्डर करने के बाद दिया सुसाइड का रूप

पुलिस ने बताया कि गत मंगलवार को अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में दिल दिहलाने वाली वारदात सामने आई। इसमें दुहार चौगान निवासी मंजू (35), उसकी बेटी शिवानी (11) दिव्यांशी (7) और बेटे प्रियांशु का शव मिला। इसको लेकर उसके पति तेजपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और बच्चों ने सुसाइड कर लिया है। लेकिन मंजू के पीहर पक्ष के लोगों और पुलिस को घटना पर शंका हुई। मंजू के पीहर पक्ष के लोगों ने तेजपाल शर्मा के खिलाफ उन्हें जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए वारदात का खुलासा किया।

पति ने चाय नहीं बनाई तो, कर दी हत्या

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस को आरोपी तेजपाल की ओर से बताई गई जानकारी को लेकर शुरू से ही शंका हो रही थी। इस दौरान पुलिस ने जब उसे कड़ाई से पूछताछ की तो, उसने सारा राज उगल दिया। एसपी ने बताया कि उसने वारदात कबूल कर ली है। घटना के दिन वह खेत से घर लौटा और उसने पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा। इस पर उसकी पत्नी मंजू ने कहा कि 'तुम बच्चों के लिए क्या करते हो? जो तुम्हारे लिए चाय बना कर रखूं। इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। तेजपाल ने मंजू को थप्पड़ मार दिया। इस पर मंजू ने भी उसके पास रखा हुआ तकिया तेजपाल की तरफ फेंक दिया। इससे आग बबूला होकर तेजपाल ने तकिए से मंजू का मुंह दबाकर हत्या कर दी।

सो रहे तीनों बच्चों का भी मुंह दबाकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी तेजपाल अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पास के दूसरे कमरे में गया। जहां उसके तीनों बच्चे शिवानी, दिव्यांशी और बेटा प्रियांशु सो रहे थे। इस दौरान हैवान बने आरोपी ने अपने तीनों बच्चों को भी तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने चारों शवों को एक साथ कमरे में रख दिया और वह अपनी मां के कमरे में जाकर सो गया। बाद में सुबह उसने पुलिस और लोगों के सामने रो कर घटना को सुसाइड दिखाने की कोशिश की।