Aapka Rajasthan

Alwar शिकायत के लिए जिला अस्पताल के बाथरूम के बाहर लगा QR कोड

 
Alwar शिकायत के लिए जिला अस्पताल के बाथरूम के बाहर लगा QR कोड

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिला अस्पताल में बाथरूम के हालात खराब मिलने पर शिकायत करने के लिए अफसरों के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। बाथरूम पर बाहर गेट पर क्यू आर कोड लगा मिलेगा। उसे स्कैन कर शिकायत कर सकेंगे। मंगलवार को अलवर कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जिला अस्पताल में बार काेड का विमोचन किया।

जिला अस्पताल में बार कोड जारी करते कलेक्टर। - Dainik Bhaskar

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने अस्पताल में आते ही सबसे पहले एक क्यूआर कोड का विमोचन किया। उसके बाद बताया गया कि यह कोड हर वार्ड के बाथरूम के बाहर लगाया जाएगा। जिस पर कोई भी व्यक्ति उस बार कोड को स्कैन करने के बाद किसी प्रकार की अगर असुविधा उसको दिखाई देती है तो शिकायत कर सकता है। उस कोड के माध्यम से वह शिकायत दर्ज करवा सकता है। हर वार्ड के बाथरूम के बाहर लगे हुए क्यूआर कोड के नीचे एक अलग से कोड होगा जिसके माध्यम से पता चल पाएगा कि यह असुविधा कौन से वार्ड के बाथरूम में है। इस नई व्यवस्था से अस्पताल आने वाले मरीज व उनके परिजनों को साफ बाथरूम मिल सकेंगे। जहां गंदगी होगी वहीं पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पीएमओ डॉ सुनील चौहान सहित कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।