Alwar में लोकसभा चुनाव के चलते 3 जगहों से पुलिस ने 18 लाख रुपए किये जब्त

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के राजगढ़, बडौदामेव व बगड़मेव थाना पुलिस ने गुरुवार शाम से रात को तीन जगहों से 18 लाख रुपए की नकदी पकड़ी है। लाेकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस सख्ती से वाहनों की जांच करने लगी है। जिसके चलते तीनों जगहों से वाहनों के अंदर से राशि जब्त करने की कार्रवाई की है। राजगढ़ थाना प्रभारी रामजीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम राजगढ ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिनान नाका पर नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से 3 लाख 28 हजार 500 रुपए मिले। जिसे वाहन सहित जब्त किया गया है। कुल राशि 3 लाख 28 हजार 500 रुपए मिली है। ।
पुलिस ने बगड़ तिराहे के पास कार सहित राशि को जब्त किया। वहीं बडौदामेव थाना प्रभारी बनेसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे शीतल नाका पर नाकाबंदी के दौरान कुल 8 लाख 02 हजार रुपए वाहन से पकड़े हैं। वाहन व राशि जब्त की गई है। दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर वाहनों की जांच करती पुलिस। इसी तरह बगड़तिराहा थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान तिराहे पर ही वाहनों की जांच की। इस दौरान के एक वाहन से कुल 7 लाख 15 हजार रुपए जब्त किए हैं। अब पुलिस तीनों मामलों की जांच में लगी है। पता लगाया जा रहा है कि रकम कहां से कहां और किस काम के लिए ले जाई जा रही थी। कहीं से बड़ा लिंक जुड़ता है तो आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी।