Alwar में कच्ची शराब बेचने वालों को पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा
Mar 13, 2024, 07:41 IST
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने कच्ची शराब बेचने वालों को दबोचा है। तीन जनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि मग्गा सिंह पुत्र सुतवंत निवासी झारेड़ा गोविंदगढ़ से 5 लीटर कच्ची शराब, सतपाल सिंह पुत्र बंजार सिंह निवासी जहानपुर गोविंदगढ़ से 4 लीटर और विजय सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी निवासी बजेड़ा गोविंदगढ़ से 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी। जिसके लिए अलग-अलग टीमों की निगरानी है। जैसे ही सूचना मिलती है। पुलिस मौके पर पहुंचकर अवैध शराब को नष्ट कराती है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है। पिछले कई दिनों से पुलिस अवैध शराब के खिलाफ एक्शन में है।