Aapka Rajasthan

Alwar युवक के नाले में गिरने की गलत सूचना पर पुलिस-प्रशासन की परेड

 
Alwar युवक के नाले में गिरने की गलत सूचना पर पुलिस-प्रशासन की परेड

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर नीमराना में एक गलत सूचना ने पुलिस और प्रशासन की परेड़ करा दी। दरअसल दिल्ली हाईवे पर स्थित रीको द्वारा निर्मित गंदे नाले में किसी युवक के गिरने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस के द्वारा जेसीबी मंगवाकर नाले की सफाई करवाई, लेकिन नाले में कोई नहीं मिला।

नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हाईवे की तरफ से कोई व्यक्ति भागता हुआ आ रहा था, जो नाले में गिर गया। पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी से नाले की छंटाई कराई गई।  नाले में अन्य संसाधनों के द्वारा व्यक्ति को उतार कर पूरा मौका मुआयना किया गया ,लेकिन नाले की गहराई मात्र 3.5 फीट थी। जिससे किसी व्यक्ति के डूबने की आशंका नजर नहीं आती। जबकि पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। कहीं कोई नाले की तरफ व्यक्ति जाता हुआ नहीं नजर आया। हालांकि पुलिस को करीबन 3 घंटे की कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

अलवर-लोकसभा सीट पर 5 साल में बढ़े 2