Aapka Rajasthan

गोहत्या मामले में पुलिस ने 9 और आरोपियों को दबोचा, 22 नामजद आरोपी गिरफ्तार

 
गोहत्या मामले में पुलिस ने 9 और आरोपियों को दबोचा, 22 नामजद आरोपी गिरफ्तार

अलवर न्यूज़ डेस्क, किशनगढ़बास के ब्रसंगपुर एवं मिर्जापुर के रुंध गिदावड़ा में गोकशी मामले को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस ने गोकशी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नें कामयाबी हासिल की है. पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज होने के 8 दिनों में सभी 22 नामजद मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है.  गौरतलब है कि किशनगढ़बास के ग्राम बृसिंहपुर व मिर्जापुर के रुंध गिद्दावड़ा मे बीफ मंडी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के बाद पुलिस और सरकार दोनो ही हरकत में आए थे, जिसको लेकर किशनगढ़बास थाने के सभी पुलिस कर्मियों को इन लाइन हाजिर भी कर दिया था.

पुलिस ने बीफ मंडी में कई आरोपियों को नामजद किया, जिसमें पुलिस ने अबतक 22 आरोपियों को बीफ मंडी में लिप्त पाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं मुल्जिम कयूम के खिलाफ किशनगढ़बास और कोटपूतली थाने में करीब 5 मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी इब्राहिम पर भी अलवर के सदर थाने में मामला पूर्व में दर्ज हैं. थानाधिकारी राजीव डूडी की मानें तो पकड़े गए सभी आरोपी काफी सालों से बीफ मंडी का कारोबार में लिप्त थे.

अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले गैस एजेंसी मालिक से 3 लाख रुपए की लूट कर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी अरावली विहार थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह उर्फ कल्ली और जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू हैं. वहीं, वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है और लूट की राशि को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले यह घटना घटित हुई थी, जिसमें आरोपी 3 लाख की लूट कर फरार हो गए थे. मामले में टेक्निकल और साइबर का सहयोग लेते हुए 48 घंटे में इस वारदात का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं और ज्यादातर प्रॉपर्टी ऑफिस के मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में यह अपना खर्च चलाने के लिए पहले रेकी करते हैं. रेकी करने के बाद फिर वारदात को अंजाम देते हैं.

क्या है पूरा मामला?

अलवर शहर के एन ई बी थाना क्षेत्र जवाहर नगर में एक गैस एजेंसी मालिक से बाइक सवार बदमाश तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे. गैस एजेंसी मालिक ने अपनी कार से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश चकमा देकर फरार हो गए. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां बाइक सवार बदमाश कार में रखे बैग से 3 लाख निकाल कर बाइक से भागते हुए नजर आ रहे थे. गैस एजेंसी मालिक ओम प्रकाश निवासी सूर्य नगर के अनुसार, वह एजेंसी से दिनभर का कलेक्शन करीब 3 लाख रुपये नगद, जरूरी कागजात आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि रखकर जवाहर नगर होते हुए घर के लिए रवाना हुए, तो कुछ ही दूरी पर चलने के बाद करण सिंह सरपंच के मकान के करीब 100 मीटर तक पहुंचने पर गाड़ी के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक लगाकर कार को रुकवा लिया और कट्टा दिखाकर रकम व कागजात छीन कर भाग गए थे.