Aapka Rajasthan

Alwar इंदिरा गांधी स्टेडियम में अभ्यास के लिए खिलाड़ियों को जेब से चुकाने पड़ रहे पैसे

 
Alwar  इंदिरा गांधी स्टेडियम में अभ्यास के लिए खिलाड़ियों को जेब से चुकाने पड़ रहे पैसे
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले के खिलाड़ियों ने मेहनत का लोहा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में मनवाया है। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के लिए सरकार खिलाड़ियों को आगे बढने के लिए लगातार दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हालात ये हैं कि खिलाड़ियों को इंदिरा गांधी स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। कई बार खिलाड़ियों ने फीस को लेकर विरोध भी किया, लेकिन हर बार मामला शांत कर दिया जाता है। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की ओर से खिलाड़ियों को राहत देने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। खिलाड़ियों का कहना था कि हर माह खिलाडी पैसे कहां से लाएं, जब फीस देकर ही अभ्यास करना है तो निजी अकादमियों में जाकर हाइटेक सुविधाओं के साथ अभ्यास करेंगे। वहीं, अगर अभ्यास की फीस को हटा दिया जाए तो नए खिलाडियों को अभ्यास करने का मौका मिलेगा।

अभ्यास के लिए प्रत्येक खिलाड़ी दे रहे 500 रुपए : इंदिरा गांधी स्टेडियम में विभिन्न खेलों की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग हिसाब से अभ्यास की रकम देनी पड़ती है।  इसमें अधिकांश खिलाड़ियों को 500 रुपए और कई खिलाड़ी 500 रुपए से ज्यादा का भुगतान कर रहे हैं।

मैदान के रख-रखाव के लिए राज्य सरकार और खेल परिषद की ओर से कोई राशि नहीं दी जाती है। हालांकि खिलाड़ियों को मैदान में नि:शुल्क अभ्यास का प्रावधान है। अगर कोई शुल्क लेता है तो गलत है। खिलाड़ियों को नि:शुल्क ही अभ्यास करवाना चाहिए, ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। मैदान के रख-रखाव के लिए जनसहायोग का साथ लिया जा सकता है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में विभाग की ओर से सफाई और मेंटेनेंस के लिए कोई बजट नहीं आता है। सफाई और मेंटेनेंस खिलाड़ियों को ही करना होता है। इसके साथ ही कोंसिल की ओर से जिन खेलों में कोचों को नहीं लगाया गया है। खिलाड़ी उनको खर्चा देते हैं।