Aapka Rajasthan

होली पर बाजार में आ गई डेटा केबल वाली पिचकारी, जानें कीमत और इसकी खासियत

 
होली पर बाजार में आ गई डेटा केबल वाली पिचकारी, जानें कीमत और इसकी खासियत 

अलवर न्यूज़ डेस्क, होली आते ही बाजारों में रंग गुलाल में पिचकारी की दुकानें सज गई हैं. अलवर शहर के बाजारों में कई तरह के आइटम इस बार लोगों को लुभा रहे हैं. वक्त के साथ साथ पिचकारी भी हाईटेक हो गयी हैं. मोबाइल डाटा वाली पिचकारी भी बाजार में आ चुकी हैं. रंग, गुलाल पिचकारी की दुकान पर आ रहे ग्राहकों को इस बार पाइप वाली पिचकारी, टैटू वाली पिचकारी, पिट्टू बैग वाली पिचकारी की बजाय इस बार बैटरी से चलने वाली पिचकारी ज्यादा लुभा रही है. ये एक बार चार्ज करने के बाद घंटे तक काम करती हैं. इस बार नए तरह के आइटम भी बाजार में आए हैं. जैसे गुलाल के सिलेंडर, तानपुरा वाली पिचकारी, सारंगी वाली पिचकारी. इस तरह के आइटम लोगों को इस बार खास पसंद आ रहे हैं. होली का सभी माल दिल्ली से आ रहा है. अलवर में इस बार पिचकारियों की कीमत 300 रूपए से लेकर 3 हज़ार रुपए तक है.

तरह तरह के मुखौटे

दुकानदार लोकेश सोमवंशी ने बताया इस बार होली का बाजार काफी अच्छा है. करीब 5 दिन पहले अलवर शहर में होली के लिए बाजार लग जाते हैं. इस बार बाजार लगते ही अच्छी दुकानदारी हो रही है. दुकान पर आने वाले बच्चे मुखोटे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शेर, भालू, बंदर, बिल्ली, लोमड़ी आदि के मुखोटे बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसके साथ ही कई तरह के कार्टून कैरेक्टर के मुखौटे भी बाजार में है.

300 से लेकर 3000 रुपए तक की पिचकारी

लोकेश सोमवंशी ने बताया इस बार कई तरह की पिचकारी बाजार में आयी हैं. लोगों को सबसे ज्यादा पसंद चार्जिंग और पोर्टेबल पिचकारी आ रही हैं. इसके साथ कई तरह के आइटम भी बाजार में आए हैं. जैसे गुलाल सिलेंडर, वीणा, सारंगी, तानपुरा वाली पिचकारी व इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. छोटे बच्चों के लिए विशेष तौर पर इलेक्ट्रॉनिक गुलाल गन भी बाजार में आयी है. दुकानदार के अनुसार पिचकारियों की कीमत 300 रुपए से लेकर 3 हज़ार तक है. मास्क 80 रुपए से लेकर 250 रुपए तक में मिल रहा है.

रंग बिरंगे हेयर विग और टोपियों की मांग

होप सर्कस पर दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया होली के लिए लोग अपनी तैयारी में जुट गए हैं. अभी से जाकर दुकान पर खरीददारी कर रहे हैं. रंग, गुलाल के साथ-साथ लोग रंग बिरंगे हेयर विग और कई तरह की टोपियां पसंद कर रहे हैं. एक ही व्यक्ति 5 से ज्यादा टोपियां खरीद रहा है.

चार्जिंग पिचकारी है आकर्षण

होली के लिए बाजार में कई तरह की पिचकरियां आयी हैं. इन सभी में पोर्टेबल पिचकारी और चार्जिंग पिचकारी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. जिस तरह से मोबाइल फोन डाटा केबल से चार्ज होता है. उसी तरह यह पिचकारी भी सेल या डाटा केबल से चार्ज होती है. एक बार चार्ज होने के बाद कई घंटे तक यह पिचकारी चलती है. इस साल पहली बार होली में यह पिचकरियां बाजार में आयी हैं.

.