Alwar वार्ड 36 के लोगों ने पानी की समस्या के खिलाफ किया प्रदर्शन
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के वार्ड नंबर 36 के अल्कापुरी व फ्रेंडस कॉलोनी क्षेत्र के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर सोमवार को पंप हाऊस पर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय पार्षद रविन्द्र जैन ने बताया कि पूरे शहर में एकांतर सप्लाई दी जा रही है, लेकिन उनके क्षेत्र में पिछले 4 दिन से पेयजल सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। यहां रविवार को सप्लाई होनी थी, लेकिन विभाग की ओर से उनकी सप्लाई रोक कर इंद्रा कॉलोनी में दे दी गई। इसके बाद सोमवार को पानी तो आया, लेकिन सिर्फ 5 मिनट। इस संबंध में जब जेईएन और एईएन से बात की तो उनका कहना था कि टंकी पूरी भरी गई थी, लेकिन जब पंप हाऊस पर जाकर देखा तो पता चला बूस्टिंग मोटर चली ही नहीं। इससे लोगों ने आक्रोश है।
कुछ घरों में गंदे पानी की सप्लाई
काशीराम क्षेत्र के कुछ घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। स्थानीय नागरिक पंकज जैन ने बताया कि करीब 15 दिन से उनके क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा है। इसके साथ ही काशीराम पंप भी पिछले तीन दिन से खराब पड़ा है। इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।