Alwar जयपुर-दिल्ली के लोग भी यहां से खरीद रहे ज्वेलरी
अलवर न्यूज़ डेस्क, त्योहारी सीजन में खरीदारी के उत्साह के चलते सराफा बाजार अब गुलजार होने लगा है। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की खरीदारी में अचानक उछाल आया है। इससे ज्वेलरी बाजार में ग्राहकों की आवाजाही लगी हुई है। व्यापार में बढ़ोतरी से व्यापारियों में उत्साह है। खास बात यह है कि प्रदेश में सोने-चांदी के आभूषणों का मेकिंग चार्ज अलवर में सबसे कम होने के कारण यहां जयपुर और दिल्ली से भी ग्राहक खरीदारी के लिए आ रहे हैं।
हैवी लुक और लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड: सराफा व्यापारियों के अनुसार इस बार ग्राहकों की डिमांड के अनुसार आभूषण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें हैवी लुक और लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड सबसे अधिक आ रही है। लोग धनतेरस और करवाचौथ पर उपहार के रूप में देने के लिए ज्वेलरी बुक करा रहे हैं। साथ ही नई डिजाइन की पायल, चांदी के बर्तन, लक्ष्मी-गणेशजी और चांदी के सिक्कों की भी खूब बिक्री हो रही है।
सावों के लिए भी एडवांस बुकिंग करा रहे: इस महीने सोने-चांदी की खरीदारी के कई शुभ मुहूर्त होने के साथ ही अगले महीने से सावे भी शुरू होंगे। इस कारण लोग अभी से ज्वेलरी की बुकिंग और खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में आगामी त्योहारी सीजन में सराफा व्यापार के और भी गति पकड़ने की उमीद है। इसको लेकर व्यापारी भी दिन-रात जुटे हुए हैं। उनके अनुसार पिछले एक महीने से सोने व चांदी के भाव में तेजी बनी हुई है। इसके बाद भी पिछले सालों की तुलना में इस बार अधिक कारोबार होने का अनुमान है।
हैवी लुक और लाइट वेट की ज्वेलरी लोगों की पसंद बनी हुई है। लोग आगामी त्योहार के लिए ज्वेलरी बुक करा रहे हैं। आगामी दिनों में सराफा व्यापार में और तेजी की संभावना है।ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए नई डिजाइन की ज्वेलरी तैयार की गई है। साथ ही पारंपरिक ज्वेलरी की भी खूब खरीदारी हो रही है। त्योहारी सीजन और अगले महीने सावों के कारण लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।
