Aapka Rajasthan

Alwar शहर के लोग प्रशिक्षण में उमड़े, सीख रहे डांडिया के स्टेप्स

 
Alwar शहर के लोग प्रशिक्षण में उमड़े, सीख रहे डांडिया के स्टेप्स

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर विमल इलायची द्वारा रिदम रिलायबल इवेंट कंपनी के सहयोग से 13 अक्टूबर को जय कृष्णा क्लब बैंक्वेट में महारास डांडिया उत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है।इवेंट को लेकर जोर-शोर के साथ शहरवासी डांडिया व रास का प्रशिक्षण ले रहे हैं। सभी उम्र के लोग यहां पहुंच रहे है। क्लब में राहुल नरूका, रिंकल गर्ग, विजय यादव और उनकी टीम की ओर से लोगों को डांडिया व रास के स्टेप सिखाए जा रहे हैं। बड़ी संया में लोग इस प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण रोजाना शाम 5.30 से 7.30 बजे तक क्लब में दिया जा रहा है। कार्यक्रम का आकर्षण फेमस डीजे चेष्टा रहेंगी। लकी ड्रॉ के जरिए इनाम भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर खाने की स्टॉल्स भी रहेंगी। जिसमें लोग पारंपरिक व्यंजनों के अतिरिक्त कई तरह के फास्ट फूड का भी स्वाद चख सकेंगे।

इनका रहेगा सहयोग: कार्यक्रम को लॉर्डस यूनिवर्सिटी और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ तिशा, बाबा ठाकुरदास एण्ड संस, सप्तऋषि मसाले, जयंती, नॉर्दर्न इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल, सोलंकी हॉस्पिटल, त्रेहान शालीमार हाइट्स, रुनझुन कलेक्शन, हरीश हॉस्पिटल, सीबा मसाले, क्रेडेंस मैट्रेस, अरिहंत एड वर्ल्ड, चंद्रमौली एमजी, एमजी मोटर्स, राम प्रताप कट्टा एंड संस सर्राफ, एवरग्रीन मास्टरजी ब्रांड की ओर से सहयोग दिया जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई

डांडिया प्रशिक्षण की तारीख को बढ़ाया गया है। अब एक अक्टूबर से मौके पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए राहुल नरूका के 6377724516, विजय यादव के 9252522626 और रितेश शर्मा के 9783850607 मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।