Aapka Rajasthan

Alwar खराब मौसम के कारण हर घर में लोग बीमार, अस्पतालों में भीड़

 
Alwar खराब मौसम के कारण हर घर में लोग बीमार, अस्पतालों में भीड़ 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव की वजह से मौसमी बीमारियों ने हर घर दस्तक दे दी है। कोई खांसी-जुकाम तो कई लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। लोगों को सही होने में चार से पांच दिन तक लग रहे हैं। मौसमी बीमारियों में अचानक आए इस उछाल की वजह से सामान्य अस्पताल की ओपीडी 3 हजार तक पहुंच गई है। इसमें करीब 400 से 500 मरीज जुकाम-खांसी व बुखार के शामिल हैं। हालत ये है कि अस्पताल में लंबी कतारें नजर आ रही हैं। बीमारी से बचाव के लिए चिकित्सक अभी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ जुकाम-खांसी के मरीज बढ़ने का दूसरा कारण प्रदूषण भी बताया जा रहा है।

ये है मौसम का हाल: जिले में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। सुबह, शाम और रात को हल्की सर्दी का असर बना हुआ है तो दोपहर के वक्त तेज धूप पसीने छुड़ा रही है। रविवार को अलवर शहर में दोपहर बाद हल्के बादल भी छाए। दिन का तापमान 30 डिग्री और रात का तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम बदल रहा है रहें बचकर

सामान्य अस्पताल के सीनियर फिजिशयन डॉ. सुरेश मीणा ने बताया कि सामान्य अस्पताल में रूटीन की बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वो अपनी जांच, परामर्श और दवाइयां लेने आ रहे हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को मौसम में हो रहे बदलाव को देखकर ही खान-पान और वस्त्रों को पहनना चाहिए। ताकि मौसमी बीमारी से बचा जा सके।