Aapka Rajasthan

Alwar खराब मौसम से अस्पताल में आने लगे सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज

 
Alwar खराब मौसम से अस्पताल में आने लगे सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर मौसम में बदलाव का असर अब दिखाई देने लगा है। इससे जिला अस्पताल की ओपीडी भी प्रभावित हो रही है। आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी 1612 मरीजों की रही। इसमें 338 मरीज जनरल मेडिसिन के शामिल हैं। जो अस्थमा, जुकाम-खांसी, वायरल बुखार व सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। इसके साथ ही बीपी व शुगर आदि पुरानी बीमारियों के मरीज भी अस्पताल आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार तापमान में कमी के कारण अब सर्दी जनित बीमारियों के मरीज आने शुरू हो गए हैं। इसमें खांसी-जुकाम व वायरल बुखार के मरीज सबसे अधिक हैं।

अस्थमा के मरीजों में युवाओं की संख्या अधिक : जिला अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में आने वाले मरीजों में करीब 5 से 7 प्रतिशत अस्थमा से पीड़ित हैं। इसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। जबकि सांस संबंधी अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों में बुजुर्गों की संख्या सर्वाधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण का स्तर बढ़ने से अस्थमा व सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी हुई है। वहीं, बच्चों में सर्दी, खांसी-जुकाम, वायरल फीवर व निमोनिया के मरीज अस्पताल आ रहे हैं।

मच्छर जनित बीमारियों के मरीज भी आ रहे : दिवाली के बाद से मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है, लेकिन डेंगू व स्क्रब टाइफस के कुछ मरीज अब भी अस्पताल आ रहे हैं। हालांकि मच्छर जनित बीमारियों के अब सामान्य मरीज ही अस्पताल आ रहे हैं। जिन्हें ओपीडी से दवा देकर घर भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पिछले सप्ताह 300 मरीजों की डेंगू की जांच में 10 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह करीब 125 मरीजों की स्क्रब टाइफस की जांच की गई। इसमें 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है।