Aapka Rajasthan

Alwar 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 69 हजार विद्यार्थी, दिए जाएंगे ग्रेड

 
Alwar 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 69 हजार विद्यार्थी, दिए जाएंगे ग्रेड
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग बीकानेर ने प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र 8वीं परीक्षा 2025 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब 8वीं परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आकलन 100 अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसमें से 80 अंक लिखित परीक्षा के होंगे, जबकि 20 अंक सत्रांक के लिए निर्धारित हैं। आठवीं बोर्ड प्रभारी डॉ. निकिता गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को सत्रांक के 20 अंकों में से 5 अंक उपस्थिति और 15 अंक शैक्षिक गतिविधियों के लिए मिलेंगे। इस बार परीक्षा के नए नियमों के अनुसार यदि कोई विद्यार्थी 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करता है तो उसे सीधे अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। उसे पूरक परीक्षा देकर पास होना अनिवार्य होगा। पूरक परीक्षा में सफल होने पर ही विद्यार्थी 9वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेगा।

75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी : आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी की प्रवेश की तिथि से लेकर परीक्षा तैयारी अवकाश से पूर्व तक 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी। आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले किसी भी विद्यार्थी से परीक्षा शुल्क के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव विषयों के लिए विद्यालय स्तर पर किए गए शैक्षिक कार्यों तथा गतिविधियों के आधार पर 5 पॉइंट स्केल आधारित ग्रेड दी जाएगी। परीक्षा में दक्षता आधारित प्रश्नों को शामिल किया है, जिससे विद्यार्थियों के व्यावहारिक और अवधारणात्मक ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा। आठवीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं लाने वाले परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे परीक्षार्थियों को संबंधित विषय में अधिकतम 5 फीसदी तक सानुग्रह अंक दिए जा सकेंगे। दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्णांक नहीं लाने वाले परीक्षार्थी को दो-दो अंक देकर सानुग्रह उत्तीर्ण किया जा सकेगा। इससे अधिक अंक कम होने पर ऐसे परीक्षार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सानुग्रह अंक का प्रावधान केवल मुय परीक्षा में ही होगा।