Aapka Rajasthan

अरे बाप रे! CM और प्रदेशाध्यक्ष को लेकर ये क्या भूल गए ज्ञानदेव आहूजा, कही किसी नए संकट में ना फंस जाए पूर्व विद्यायक

 
अरे बाप रे! CM और प्रदेशाध्यक्ष को लेकर ये क्या भूल गए ज्ञानदेव आहूजा, कही किसी नए संकट में ना फंस जाए पूर्व विद्यायक 

जिस बयान के कारण पूर्व भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निष्कासित होना पड़ा था, उसके बाद आहूजा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को नौसिखिया बताया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कांग्रेस नेताओं के दबाव में निष्कासित किया गया। उल्लेखनीय है कि आहूजा ने यह कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जब अलवर के शालीमार में बन रहे नए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे तो वे उस पर गंगाजल छिड़ककर उसका शुद्धिकरण करेंगे। 

जिस पर कांग्रेस ने भाजपा नेता को दलित विरोधी बताते हुए पूरी पार्टी पर हमला बोला था। इसके बाद आहूजा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब फिर ज्ञानदेव आहूजा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आहूजा कह रहे हैं कि भाजपा ने डरकर झूठा प्रचार किया कि हमारे नौसिखिए मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और कांग्रेस ने यह झूठ फैलाया कि ज्ञानदेव आहूजा दलितों के खिलाफ हैं और भाजपा दलितों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी बताया कि सबसे पहले 27 तारीख को निलंबन नोटिस दिया गया। जिस पर मैंने जवाब दिया कि मैं दलित विरोधी नहीं हूं। 

उसके बाद शाम को अनुशासन समिति ने मुझसे बात की। लेकिन 28 तारीख को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को राजस्थान आना था। तो मुझे डर था कि कांग्रेसी हंगामा करेंगे। तो अगर कांग्रेसी चुप नहीं रह सकते तो मैं भी नहीं रह सकता। मैं चुनौती देता हूं कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत या डोटासरा भी आएं तो मैं गंगाजल छिड़क दूंगा। मैं इस मामले में खुली चुनौती देता हूं।