Aapka Rajasthan

Alwar सामान्य बैठक में नहीं आए अधिकारी, कांग्रेस विधायकों ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

 
Alwar सामान्य बैठक में नहीं आए अधिकारी, कांग्रेस विधायकों ने पारित किया निंदा प्रस्ताव
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिला परिषद की सोमवार को हुई साधारण सभा हंगामे की भेंट चढ़ गई। अलवर समेत नए जिलों के कलक्टर, एसपी बैठक में नहीं पहुंचे तो नेता प्रतिपक्ष विधानसभा टीकाराम जूली समेत सभी कांग्रेसी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया। मामला मुख्य सचिव तक पहुंच गया। वहां से कार्रवाई का आश्वासन मिला। इसके बाद गैर हाजिर अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर बैठक को खत्म कर दिया गया। बैठक में आए अन्य प्रशासनिक अफसर नेताओं के सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इससे पहले बैठक सभागार का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष ने किया। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता का कहना है कि राजगढ़ में प्रधानमंत्री का वर्चुअल कार्यक्रम था, उसी में व्यस्तता रही। बैठक में एडीएम गए थे।

साधारण सभा की बैठक सुबह साढ़े 11 बजे परिषद सभागार में बुलाई गई थी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर से लेकर प्रधान, जिला पार्षद व कई विधायक पहुंचे थे। बैठक शुरू होने जा रही थी। इसी बीच रामगढ़ विधायक जुबेर खान ने कहा कि ये बैठक जिले के विकास के लिए है। जनता के कार्य सीधे जुड़े होते हैं। हम प्रस्ताव पास करेंगे, लेकिन इन प्रस्तावों को लागू कौन करवाएगा ? कलक्टर से लेकर एसपी तक नहीं हैं। यहां कानून अलग चल रहा है, मगर अफसर भी ये बात सुन लें कि उनकी सीआर जनता लिखती है, अफसर नहीं। इनके बाद जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर से लेकर नेता प्रतिपक्ष ने अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

अगली बैठक 7 को : जिला प्रमुख ने आरोप लगाया कि अफसर प्रोसेडिंग तक बदल देते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने एडीएम सिटी नरेश तंवर से कहा कि वह कलक्टर से बात करें, लेकिन बात नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मॉडल रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में अफसर गए हैं। विधायकों ने कहा कि बैठक में अफसरों को बुलाने की जिम्मेदारी सीईओ प्रतिभा वर्मा की थी। सीईओ ने कहा कि उन्होंने सूचना दे दी थी। विधायक अफसरों की बातों से संतुष्ट नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष ने प्रमुख सचिव को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। वहां से कार्रवाई का आश्वासन मिला। बैठक में तय हुआ कि अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कलक्टर व एसपी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास हो। आखिर में प्रस्ताव पास हो गया। 7 मार्च को अगली बैठक करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर का कहना है कि बैठक में बड़े अधिकारियों को आना चाहिए। कलक्टर, एसपी के नहीं आने के चलते बैठक स्थगित कर दी गई। अब 7 मार्च को होगी।

हरियाणा का गंदा पानी भिवाड़ी में घुसा, जनता परेशान : भाजपा के जिला पार्षद गगनदीप ने कहा कि पहले की साधारण सभाओं में अफसर नहीं आते थे। इस पर बहस हो गई। जिला प्रमुख ने कहा कि रजिस्टर निकालकर देख लें। अफसर आते थे पहले। अब राज बदल गया तो अफसरों की भाषा बदल गई। जिला पार्षद संदीप फौलादपुरिया ने कहा कि बैठक को क्यों निरस्त किया जा रहा है ? इतनी दूर से आए हैं, बड़ी मुश्किल से अपनी बात रखने का मौका मिला है ? उनकी जिला प्रमुख से नोकझोंक हुई। संदीप बोले कि पूरे भिवाड़ी में हरियाणा का गंदा पानी आ रहा है। फैक्ट्रियां वहां से पानी छोड़ रही हैं। जनता परेशान है।