Aapka Rajasthan

Alwar मंडी में नई सरसों की आवक शुरू, खरीद का इंतजार

 
Alwar मंडी में नई सरसों की आवक शुरू, खरीद का इंतजार
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले में बंपर पैदावार के बाद अलवर की कृषि उपज मंडी में नई सरसों की आवक भी शुरू हो गई है। पिछले करीब 2 दिन से मंडी में 50 कट्टे सरसों की आवक हो रही है। जिसकी नमी की मात्रा के हिसाब से 4200 से 4800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद हो रही है। वहीं, किसान आगामी दिनों में सरसों के भाव में और तेजी की उम्मीद जता रहे हैं। फिलहाल सरसों में 25 प्रतिशत तक नमी की मात्रा सामने आ रही है।

पुरानी सरसों की भी आवक हो रही: अलवर मंडी में मार्च, अप्रेल व मई में सरसों की बंपर आवक होती है। ऐसे में गत वर्ष सीजन के दौरान मंडी में प्रतिदिन करीब 20 से 30 हजार कट्टे सरसों की आवक हुई थी। वहीं, अभी पुरानी सरसों के प्रतिदिन करीब 5 से 6 हजार कट्टे मंडी में आ रहे हैं। जबकि नई सरसों की आवक को लेकर कहा जा रहा है कि मौसम साफ रहने पर आवक में जल्दी इजाफा होगा, लेकिन मौसम नहीं खुलने की स्थिति में नई सरसों की आवक पर असर पड़ेगा।

सरकारी खरीद जल्दी शुरू करने की मांग: गत वर्ष सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया था। जबकि इस बार समर्थन मूल्य में वृद्धि कर 5650 रुपए प्रति क्विंटल किया है। इसके तहत सरकार 6 प्रतिशत तक नमीयुक्त सरसों की खरीद करेगी। वहीं, सरकार हर साल 1 अप्रेल से सरकारी खरीद की घोषणा करती है। इसके बाद करीब 15 अप्रेल से जिले में सरसों की सरकारी खरीद शुरू होती है। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों को सरसों का उचित भाव दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इससे आगामी दिनों में सरसों के भाव अच्छे मिलने की उम्मीद है।

खरीद के लिए पंजीयन जल्दी हो शुरू

सरकार समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया जल्दी शुरू करेगी तो किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं, सरकारी खरीद प्रक्रिया में देरी से किसानों को सरसों का उचित मूल्य मिलने में संशय की स्थिति रहेगी।