रणथम्भौर में टाइगर अटैक के बाद सरिस्का में नए दिशा-निर्देश जारी, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव बोले- 'देशभर के जंगलों में जानवर बढ़े...'

केंद्रीय वन मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव का कहना है कि देशभर के जंगलों में जानवरों की संख्या बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए दक्षिण में सेंटर बनाया जा रहा है। 19 व 20 जून को इसका निरीक्षण किया जाएगा। पांच जून को संकल्प लिया गया है कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात व हरियाणा में अरावली ग्रीन वॉल बनाई जाएगी। इन राज्यों के 29 जिलों में नर्सरी बनाई जाने वाली है। इस पर 17 जून को जोधपुर में चर्चा होगी। 19 व 20 को दिल्ली में मंत्रियों के स्तर पर बड़ा कार्यक्रम भी होगा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री यादव बुधवार को अलवर में थे। उन्होंने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित 'संकल्प से सिद्धि तक' कार्यक्रम में मीडिया से बात की। इस दौरान रणथंभौर में बाघ हमले से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां टूटी दीवार बनाई जाएगी। अन्य जरूरी एसओपी व गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। आमजन को भी पूरा ध्यान रखने की जरूरत है। 2014 में यूपीए के मंत्री जेल जाते थे
यादव ने कहा- 9 जून को मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे हो गए हैं। पीएम के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। शासन की संस्कृति पूरी तरह विकसित हो चुकी है। संकल्प से सिद्धि तक पहुंच चुकी है। अब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हमने आर्थिक मुद्दों, जीवन जीने की सुगमता, नवाचार, उद्योग क्षमता को बढ़ाकर पहला लक्ष्य हासिल किया। 2014 में यूपीए के मंत्री जेल जाने लगे। उस समय हर दिन बहुत सारे घोटाले होते थे। अदालतों की ओर से लगातार टिप्पणियां आती थीं। इन 11 सालों में हमने सुशासन से कुशासन देखा है।
पहले अगर 1 रुपया भेजा जाता था तो 85 पैसे बीच में ही अटक जाते थे
पहले प्रधानमंत्री स्वीकार करते थे कि अगर 1 रुपया भेजा जाता था तो 85 पैसे बीच में ही अटक जाते थे। अब 100 फीसदी पैसा आम लोगों के खातों में पहुंचता है। सरकार ने भ्रष्ट व्यवस्था को बदल दिया है। मोदी की सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई है। अलवर में ही दो मेडिकल कॉलेज और सुपर एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं। हमने रक्षा उपकरणों का निर्यात भी शुरू किया है। अनुच्छेद 370 के मुद्दे लंबित थे। हमने उन्हें हल करने का काम किया।
पश्चिम बंगाल में धर्म के आधार पर उत्पीड़न
ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को संदेश दिया कि भारत आतंकवाद पर समझौता नहीं कर सकता। पश्चिम बंगाल में धर्म के आधार पर लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। बंगाल सरकार घुसपैठ रोकने में विफल रही है। गरीब कल्याण योजनाओं को जानबूझकर वहां लागू नहीं किया गया, जिससे आम लोगों को नुकसान हुआ है।
चार राज्यों के 29 जिलों में नर्सरी बनाएंगे
हमने देश में औद्योगिक विकास की क्षमता में कार्बन को कम करके ग्रीन एनर्जी को बढ़ाया है। हमने दुनिया के सामने कार्बन उत्सर्जन को 40 प्रतिशत तक कम कर दिया है। देश में 140 करोड़ पौधे लगाए गए हैं।5 जून को हमने संकल्पना की थी कि हम अरावली ग्रीन वॉल बनाएंगे। इसे दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में देखा जाएगा। इन राज्यों के 29 जिलों में नर्सरी बनाई जा रही है। 17 जून को जोधपुर में इस पर रणनीतिक चर्चा होगी। 19 और 20 जून को दिल्ली में मंत्रियों के स्तर पर बड़ा कार्यक्रम है।
रणथंभौर में एसओपी जारी, सरिस्का में प्लास्टिक पर लगेगी रोक
वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि रणथंभौर में डीजी फॉरेस्ट से बात हुई है। ढही दीवार पर जाल लगाया जाएगा। वैसे पूरे देश में खाद बढ़ रही है। साउथ में सेंटर बनाया गया है। जहां 19 और 20 को निरीक्षण करने जा रहे हैं। जंगल से कुछ बेकार पौधों को हटाकर देशी पौधे लगाने की योजना है। सरिस्का में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं होना चाहिए। थैलियां भी बांटी गई हैं। 15 जून को टहला क्षेत्र में भी जाऊंगा। प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए आम लोगों का जुड़ना जरूरी है, ताकि प्रदूषण को रोका जा सके।