Aapka Rajasthan

Alwar में मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर दबोचा ठग

 
Alwar में मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर दबोचा ठग

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत अलवर पुलिस ने मुम्बई की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर एक शातिर ठग को पकड़कर मुम्बई पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर जिले में साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है। साइबर फ्रॉड के विरुद्ध नॉर्थ रीजन साइबर क्राइम ब्रांच मुम्बई (महाराष्ट्र) टीम के सहयोग ने अलवर की वैशाली नगर थाना पुलिस ने रविवार को वीरा गार्डन सोसायटी में दबिश दी। जहां से साइबर ठग देवांश (21) पुत्र रामवीर सोनी निवासी वीरा गार्डन अम्बेडकर नगर अलवर को दबोचा। आरोपी ने मुम्बई निवासी एक व्यक्ति के साथ 1299756 की साइबर ठगी की थी। आरोपी देवांश मुम्बई पुलिस से वांछित था। आरोपी को वैशाली नगर थाने लाया। उसे साइबर क्राइम ब्रांच मुम्बई पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

रैणी क्षेत्र के एक गांव में ऑनलाइन ठगी के मामले में रैणी थाना व मुम्बई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर फोन जब्त किया है। पूछताछ के बाद मुम्बई पुलिस उसे अपने साथ ले गई। आरोपी पर जुहू मुम्बई महराष्ट्र के एक व्यक्ति से 50 हजार ठगने का आरोप है। रैणी थानाप्रभारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत महाराष्ट्र के मुंबई महानगर के पुलिस थाना जुहू ने साइबर ठगी के दर्ज मामले में रैणी थाना पुलिस व जुहू मुम्बई थाना पुलिस ने दबिश देकर दानपुर निवासी आशीष स्वामी (19) पुत्र प्रहलाद को दस्तयाब कर रैणी थाने लाई, जहां पूछताछ के बाद मुम्बई पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रैणी थाना प्रभारी ने बताया कि जुहू थाने में दर्ज मामले के अनुसार जुहू मुम्बई निवासी एक व्यक्ति को वीडियो कॉल कर नग्न लडकी के साथ उसका वीडियो बनाकर व उसे एडिट कर परिवादी को व्हाटसप पर भेजा, जिसके बाद परिवादी को वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड करने की धमकी दी गई।