Aapka Rajasthan

Alwar उद्यमियों को एमएसएमई अधिकारियों ने बेस्ट प्रैक्टिसेज और सब्सिडी के बारे में बताया

 
Alwar उद्यमियों को एमएसएमई अधिकारियों ने बेस्ट प्रैक्टिसेज और सब्सिडी के बारे में बताया

अलवर न्यूज़ डेस्क, बहरोड़ में दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर गांव गुंती के पास एक निजी होटल में देर रात को एमएसएमई के अधिकारियों की कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें एमएसएमई जयपुर के संयुक्त निदेशक प्रदीप ओझा ने उद्यमियों को बताया कि केंद्र सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के माध्यम से युवाओं को छोटे उद्योगों से जोड़कर आगे बढ़ने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य है कि हाथ और औजारों का उपयोग करके काम करने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पहचानना और सशक्त बनाना है। इस योजना को वर्ष 2028 तक 5 वर्षों के लिए लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उद्यमी मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से उत्पादकता किस तरह से बढ़ाएं, वेस्ट को किस तरह से कम करें। इसकी जानकारी दी गई। जो उधमियों के लिए बेहद लाभकारी होगी। 90 फीसदी डिस्काउंट तक कंसल्टेंट हायर करके जानकारी लेकर अपने व्यापार को किस तरह बढ़ाया जाए। यह भी बताया गया। इसके साथ ही 0 डिफेक्ट 0 इफेक्ट की जानकारी दी गई। लीन कार्यक्रम में बताया गया कि अगर उधमी 0 डिफेक्ट करेंगे तो इफेक्ट भी आएगा। अग्जीवेशन, डोमेस्टिक ओर इंटरनेशनल ट्रेंड फेयर में भाग लेने के लिए 80 हजार रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक सब्सिडी दी जाती है। जिसमें मेट्रो सिटी और स्थानीय शहर शामिल है। यहां व्यापारी अपने उत्पादों की स्टाल लगाकर प्रचार- प्रसार कर सकता है।

इसके अलावा प्लास्टर स्कीम के तहत 30 करोड़ रुपए की लागत से प्रोजेक्ट लगाने के लिए भारत सरकार की अनेक स्कीम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एमएसएमई की सहायक निदेशक तरुण भटनागर, लीन एक्सपर्ट सौरव सिंह चंद्रावत, लघु उद्योग भारती इकाई संरक्षक केके यादव ने भी योजनाओं को बताया।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता बस्तीराम यादव, कृष्ण अग्रवाल, रविंद्र यादव, वीरेंद्र प्रजापति, कृष्ण यादव, सुनील यादव, महेश पारीक, देवेंद्र यादव, सोनू तिवाड़ी, दरबसिंह यादव, जयप्रकाश चौधरी, भवानी शर्मा, राकेश शर्मा सहित उधमी मौजूद रहे।