Aapka Rajasthan

Alwar जिले में 3800 से ज्यादा अपराधी कई बरसों से चल रहे फरार

 
Alwar जिले में 3800 से ज्यादा अपराधी कई बरसों से चल रहे फरार

अलवर न्यूज़ डेस्क,  अलवर प्रदेश में पुलिस अपराधियों को लेकर सख्त बनी हुई है। वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अलवर जिले में भी साढ़े चार हजार से ज्यादा अपराधियों की धरपकड़ की जा चुकी है, लेकिन अब भी हजारों ऐसे ’लोटिया पठान’ हैं, जो बरसों से पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। अलवर जिला पुलिस के रेकॉर्ड के अनुसार एक जनवरी 2024 को यहां 8 हजार 502 वांटेड अपराधी थे। इनमें से अब तक पुलिस 4 हजार 702 अपराधियों की धरपकड़ कर चुकी है, लेकिन अब भी 3 हजार 800 वांटेड अपराधी फरार चल रहे हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस कई बार दबिश दे चुकी है, लेकिन ये हाथ नहीं आए।

कोर्ट और मुख्यालय की सख्ती पर करते हैं धरपकड़: वांटेड अपराधियों की धरपकड़ पर पुलिस का ज्यादा ध्यान नहीं रहता है, लेकिन बीच-बीच में कोर्ट और पुलिस मुख्यालय की ओर से वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबाव बनाया जाता है तो वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाती है और फिर बरसों से फरार चल रहे अपराधियों को ढूंढ़ निकालती है। हालांकि इनमें भी ज्यादातर को छोड़ दिया जाता है। अपराध मामले में अलवर बहुत आगे: अपराध के मामलों की बात की जाए तो अलवर सुपर क्रिटिकल जोन में आता है, यानि यहां अपराध बहुत ज्यादा हैं। खासकर यहां बलात्कार की सर्वाधिक घटनाएं होती हैं। साथ ही, लूट, डकैती, हत्या, गोकशी जैसे मामले भी अलवर में ज्यादा होते हैं। यही वजह है कि ये लोटिया पठान पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

धरपकड़ अभियान जारी

जिला पुलिस की ओर से वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है। पिछले करीब ढाई माह में 4700 से ज्यादा वांटेड अपराधियों की धरपकड़ की जा चुकी है। शेष वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष प्रयास जारी हैं। अलवर पुलिस के रेकॉर्ड में वैसे तो 3 हजार 800 अपराधी वांटेड हैं, लेकिन इनमें भी 656 मोस्ट वांटेड अपराधी हैं, जो कि हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, अपहरण, चोरी और गैंगवार जैसे संगीन अपराधों में वांटेड हैं। ये अपराधी बरसों से फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। वहीं, 3 हजार 144 ऐसे वांटेड अपराधी हैं जो कि माइनर अपराध, एक्सीडेंट केस, सिविल केस और फैमिली डिस्प्यूट आदि मामलों में पुलिस से फरार चल रहे हैं।