अलवर में लोन के नाम पर 300 से ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी, सीसीटीवी में कैद हुआ चौकाने वाला मामला
अलवर न्यूज़ डेस्क !!! अलवर शहर में लोन देने के नाम पर सदर, कोतवाली व एनईबी थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर 300 से अधिक लोगों से कई लाख रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी के लोग फरार हो गए । लोगों को लोन देने के नाम पर हजारों रुपए की फीस और एडवांस लेकर कुछ दिन बाद लोन लेने बुलाया जा रहा था । जब लोग आज वहां पहुंचे तो ऑफिस बंद मिला जिसके बाद लोगों ने अब मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
लाखों रुपए का लोन देने के लिए बुलाया
सानिया हॉस्पिटल के पीछे शिव फाइनेंस के नाम से एक कंपनी का ऑफिस था। जो आम लोगों को लोन देने के लिए बुलाता था. जब उन्हें फोन आया तो वह अपने ऑफिस आये. यहां बताया कि आपने बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था। वहां आपको लोन मिल जाएगा. लेकिन हम 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन दे सकते हैं. इसके बाद जरूरी कागजात लिए गए। लोन देने के नाम पर पांच हजार रुपये एडवांस लिये गये.
इसके बाद उसने कहा कि वह 4 सितंबर को आकर चेक से लोन की रकम ऑनलाइन ले सकता है। अब बुधवार को यहां आए तो कार्यालय बंद मिला। यहां आकर मुझे पता चला कि मेरे जैसे 20 से ज्यादा लोग लोन के लिए खड़े हैं। न जाने कितने जालसाज थाने में केस दर्ज कराने आ चुके हैं. तरूण शर्मा ने कहा कि वह 80 हजार रुपये का लोन देगा। इसके बदले 5 हजार रुपये लिये गये. इस ऑफिस में कुछ लड़कियां भी काम करती थीं. वह भी फरार है. ये सभी लोग एक दिन पहले तीन सितंबर को गये हैं. अब यहां कोई नहीं है.
सभी को 4 सितंबर को बुलाया है
रवि प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले लाखन सिंह ने बताया कि मैंने बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था. इसके बाद 200 फीट रोड स्थित इस ऑफिस से फोन आया. कि आपको लोन की जरूरत है. फिर उसने बैंक डिटेल ले ली। इसके बाद उसने कहा कि उसे बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है. लेकिन हम अलग से ऋण प्रदान कर सकते हैं। फिर उसने कहा कि वह 70 हजार रुपये का लोन दे सकता है. समय पर किस्त नहीं चुकाने पर ब्याज लगेगा. इसके बाद उसने उधार के बदले 14 सौ रुपये मांगे। पैसे लेने के बाद उसने कहा कि उसे कल 70 हजार रुपये का लोन मिल जायेगा. 4 सितंबर को लोन के पैसे लेने के लिए बुलाया। अब यह पता चला है कि वहाँ कोई नहीं है. सभी लोग भाग गये. ऐसे कई लोगों के पैसे लेकर वे फरार हो गये. जो पुलिस से शिकायत करने गया है.
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!