Aapka Rajasthan

अलवर के बिजली विभाग में बदहाली का पर्दाफाश! सरेआम शराब प्रति करते दिखे अधिकारी, बीयर की बोतलें बरामद

 
अलवर के बिजली विभाग में बदहाली का पर्दाफाश! सरेआम शराब प्रति करते दिखे अधिकारी, बीयर की बोतलें बरामद 

अलवर के राजगढ़ क्षेत्र के रैबारपुरा मोहल्ले के लोग बिजली की समस्या से परेशान होकर सोमवार देर रात विद्युत वितरण निगम कार्यालय के सहायक अभियंता परिसर स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां शराब और बीयर की पार्टी चल रही थी। ग्रामीणों ने बिजली की समस्या के बारे में विद्युत विभाग के कार्मिकों को बताया, जिस पर उन्होंने बदसलूकी की। ग्रामीणों ने इस संबंध में तहसीलदार वी.पी. सिंह नरूका से शिकायत की।

तहसीलदार ने कार्रवाई के निर्देश दिए

शिकायत पर तहसीलदार नरूका विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम पहुंचे और मौका मुआयना किया। कंट्रोल रूम के अंदर देशी शराब की एक बोतल और बीयर की आधी बोतल मिली। कंट्रोल रूम के बाहर भी आधी से ज्यादा बीयर की बोतल पड़ी मिली। तहसीलदार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

कर्मचारियों पर बदसलूकी का आरोप

वार्ड नंबर 24 के पार्षद धर्मेंद्र रैबारी ने बताया कि रैबारपुरा गांव के करीब 20 लोग बिजली की समस्या लेकर विद्युत विभाग पहुंचे थे। वहां कंट्रोल रूम में शराब और बीयर पार्टी चल रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने बिजली समस्या के बारे में बताया तो कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार किया। जब जेई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रात में कोई समस्या हल नहीं होगी, कर्मचारियों के भी परिवार हैं, रात को नहीं आते, सुबह आते हैं।

कर्मचारी कंट्रोल रूम में शराब पी रहे थे

उन्होंने यह भी कहा कि रात में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता। तहसीलदार वीपी सिंह नरूका ने बताया कि रैबारपुरा के ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि उन्होंने बिजली समस्या की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे पहुंचे तो कर्मचारी शराब पी रहे थे। तहसीलदार ने बताया कि जब वे स्वयं मौके पर पहुंचे तो वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला। इस संबंध में जब एईएन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे पता कर रहे हैं कि ड्यूटी पर कौन है।