Aapka Rajasthan

Alwar भिवाड़ी में बदमाशों ने युवक से की लूटपाट, मामला दर्ज

 
Alwar भिवाड़ी में बदमाशों ने युवक से की लूटपाट, मामला दर्ज

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भिवाड़ी फूलबाग थाना क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल स्नैचिंग और एटीएम फ्रॉड समेत साइबर ठगी के मामले काफी बढ़ गए हैं. भिवाड़ी के ढाबा चौक पर बाइक पर आए दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया और कुछ देर बाद उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 1 लाख 11 हजार रुपये निकाल लिए. जिसके बाद पीड़िता ने गुरुवार को भिवाड़ी फूल बाग थाने में मामला दर्ज कराया है. अलवर के एनईबी कॉलोनी निवासी मनीष कुमार भारद्वाज ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 13 फरवरी को वह शाम करीब 6 बजे कंपनी से घर के लिए निकला था, तभी ढाबा चौक पर ऑटो में बैठते समय दो बाइक सवार आए। पीछे से उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया। बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर इतनी तेजी से निकले कि वह बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर सके।

मनीष कुमार ने बताया कि फोन चोरी होने के कुछ देर बाद ही उनके एचडीएफसी बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 1 लाख 11 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. बैंक में संचालित खाता उनके ही नाम पर है और खाते में उनका मोबाइल नंबर सक्रिय है. लिखित शिकायत में पीड़ित ने बदमाशों द्वारा छीना गया उसका मोबाइल और बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए पैसे वापस दिलाने की मांग की है.

एक दिन में अलवर शहर से 6 बाइक चोरी

14 फरवरी को अलवर शहर में अलग-अलग जगहों से 6 बाइक चोरी हो गई। मैरिज गार्डन, कंपनी बाग, ऑफिस के बाहर से चोर बाइक पार कर ले गए। ये मुकदमे पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं। पुलिस ने चोरों की पड़ताल में लगी है, लेकिन किसी का सुराग नहीं लग सका। डेरा रैणी निवासी धारा सिंह पुत्र जय सिंह ने एनईबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 फरवरी को डेढ़ बजे अग्रसेन सर्किल के पास यूनिको हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के ऑफिस आया था। बाइक को मुख्य गेट के पास लॉक कर खड़ी की थी। शाम साढ़े 5 बजे बाहर आया तो बाइक नहीं मिली।