Alwar में मजदूरी नहीं मिली तो युवक ने लगा ली फांसी, मामला दर्ज
Mar 7, 2024, 20:30 IST

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर नसीराबाद सदर पुलिस थाना अंतर्गत ककलाना गांव स्थित पठानों का बाड़ियां में चालीस साल के मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर से लगभग 200 गज दूरी पर एक पेड़ पर शव लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा। मजदूरी नहीं मिलने से परेशान बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
मृतक मल्ला खां को बीते कई दिनों से मजदूरी नहीं मिलने के कारण वह अवसाद में चल रहा था। जिसके चलते घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर पुलिस थानाधिकारी प्रहलाद सहाय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रस्सी खोलकर शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए नसीराबाद सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।