Aapka Rajasthan

'नंबर चाहिए तो मुझे खुश करो' फिजिक्स टीचर ने लैब में स्टूडेंट से की छेड़छाड़, शिक्षक के सारे रिश्ते किये तार-तार

 
'नंबर चाहिए तो मुझे खुश करो' फिजिक्स टीचर ने लैब में स्टूडेंट से की छेड़छाड़, शिक्षक के सारे रिश्ते किये तार-तार

अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अलवर में टीचर ने 12वीं की छात्रा से प्रायोगिक परीक्षा  के दौरान लैब में छेड़छाड़ कर दी. छात्रा ने परेशान होकर सूचना अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने टीचर को हिरासत में ले लिया है. स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है.

जानकारी के अनुसार, किशनगढ़बास के सरकारी स्कूल में प्रोफेसर सतीश चौधरी पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने कहा है कि टीचर कई महीने से छेड़छाड़ कर रहा था, परेशान कर रहा था. वह लैब में बुलाकर छेड़छाड़ करता था. उसने संबंध बनाने का दबाव डाला और प्रैक्टिकल परीक्षा में ज्यादा नंबर देने के बहाने छेड़छाड़ करता था.

टीचर पर छात्रा ने लगाए ये आरोप

आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा से कहा कि अगर नंबर चाहिए तो जो कहूं वो करना होगा. इसके बाद जबरदस्ती करने लगा. उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य से शिकायत की. इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा कर दिया. स्कूल में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने शिक्षक सतीश की हरकतों को लेकर स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी. इसके बाद स्कूल के कुछ और शिक्षक घर आए और चुपचाप समझौता करने की बात कही.

आरोपी टीचर ने कहा- अनजाने में टच हो गया हो तो कह नहीं सकता, मेरी नीयत खराब नहीं थी

स्कूल में पहुंचे लोगों के सामने आरोपी टीचर ने कहा कि छात्रा को कभी फोन नहीं किया. वो स्कूल नहीं आती थी तो परिजनों को सूचना देता था. अनजाने में कहीं टच हो गया हो तो कह नहीं सकता, लेकिन मेरी नीयत खराब नहीं थी. मैं इनको बेटी के समान समझता हूं. इस दौरान टीचर ने सबके सामने माफी भी मांगी.

लोगों का गुस्सा बढ़ता देख अलमारी के पीछे छिप गया आरोपी टीचर

लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा तो प्राचार्य ऑफिस में जाकर टीचर अलमारी के पीछे छुप गया. मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में ले लिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. स्कूल प्राचार्य ने भी मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है, जो 2 दिन में रिपोर्ट देगी.