Aapka Rajasthan

'प्यार, आई लव यू, अश्लील वीडियो और करोड़ों रूपये' अलवर में लड़की ने इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को एक साथ प्यार में फसा की करोड़ों की ठगी

 
'प्यार, आई लव यू, अश्लील वीडियो और करोड़ों रूपये' अलवर में लड़की ने इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को एक साथ प्यार में फसा की करोड़ों की ठगी

अलवर न्यूज़ डेस्क, प्यार एक बेहद खूबसूरत अहसास है. जब इंसान प्यार में होता है तो उसे अपने आसपास की दुनिया रंगीन नजर आने लगती है. लेकिन कई बार इसी प्यार के झांसे में फंसाकर लोगों की जिंदगी भी तबाह कर दी जाती है. प्यार के इस झूठे वादे के तौर पर ही हनीट्रैप के मामले सामने आते हैं. इसमें कई लोग मिलकर एक गिरोह बना लेते हैं. गिरोह में खूबसूरत महिलाएं भी होती हैं जो शिकार फंसाती है. एक बार शिकार को प्यार हो जाता है तब चुपके से उनके साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू की जाती है.

हाल ही में ऐसा मामला अलवर शहर के अरावली विहार थाने से सामने आया है. यहां एक पुलिस के इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने दो अलग अलग मुकदमे हैनिट्रेप के दर्ज कराए हैं. दोनों का कहना है कि वो हनीट्रैप का शिकार हुए हैं. महिला ने हैनिट्रेप में फंसा कर दोनों के फोटो और वीडियो बना लिए और अब उसके आधार पर ब्लैकमेल कर रही है. दुष्कर्म के मामले में फसाने की धमकी देकर सीआई महेंद्र कुमार से करीब 90 लाख रुपए और कांस्टेबल रोहिताश से करीब 6 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है.

सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात

CI महेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2022 में महिला उसके संपर्क में सोशल मीडिया के जरिए आई थी. उसके बाद अन्य माध्यम से कई बार उसकी बातचीत हुई, जिसके बाद मिलना जुलना शुरू हुआ. अलवर आने के बाद महिला के साथ बातचीत शुरू हुई और महिला ने इस दौरान उसके साथ फोटो और वीडियो बना लिए. कुछ समय के बाद इनके आधार पर महिला के द्वारा रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी शुरू की गई. महिला के द्वारा मकान खरीदने और अन्य काम के बदले रुपए मांगे गए. डर से इंस्पेक्टर ने उसे 50 लाख रुपए बैंकिंग सिस्टम के जरिए दिए जबकि 40 लख रुपए नगद दिया गया. इसी तरीके से कांस्टेबल रोहतास में भी करीब 6 लाख रुपए से अधिक की राशि महिला को दी गई.

पहले भी बर्बाद किया पुलिसकर्मी का करियर

जिस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, उसने पहले भी एक पुलिस का करियर बर्बाद कर दिया है. यह महिला आरोपी पूर्व में अरावली विहार थाने में पोस्टेड रहे एएसआई को रेप के मामले में गिरफ्तार करवा चुकी है. जिसमे पुलिस ने एएसआई रामजीत को दोषी मानते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. कोर्ट द्वारा एएसआई रामजीत को दोषी मानते हुए सजा सुनाई जा चुकी है. अब इस नए खुलासे के बाद पुलिस ने महिला और उसके साथियों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी महिला ने पूर्व में भी 7 मुकदमे अन्य लोगो पर दर्ज करवाए हैं, जिनमे 3 मुकदमे दुष्कर्म , एक मुकदमा पति के खिलाफ 498 भी दर्ज किया हुआ है.