Alwar फैक्ट्रियों तक पहुंच रहे ओवरलोड ट्रकों की लंबी लाइन, हर कोई खामोश
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के MIA में फैक्ट्रियों के बाहर खड़े ये मौत वाले ट्रोले हैं। जिनसे आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन खामोश है। उनके सामने ही आवेरलोड ट्रोले व ट्रक खड़े रहते हैं। MIA में थाने से थोड़ी दूरी पर फैक्ट्रियों के पास रोड किनारे ऐसे ओवरलोड वाहनों की लंबी लाइन लगी है। लेकिन किसी को परवाह नहीं है। जबकि आए दिन यहां एक्सीडेंट से मौत होती हैं।
चौतरफा ओवरलोड
ये वाहन चौतरफा ओवरलोड हैं। ऊंचाई में कई फीट ऊपर तक भरे हैं। ट्रक व टॉले की बॉडी से करीब दो फीट बाहर तक तूड़ी भरी है। मतलब जब ये रोड पर निकलते हैं तो साइड से निकलते समय एक्सीडेंट का बड़ा खतरा रहता है। सामने से आने वाला वाहन दिखता नहीं है। थोड़ी सी चकू होती ही सामने वाहन से वाहन भिड़ जाते हैं। ऐसा आए दिन होता रहता है। जिसके लिए आरटीओ, पुलिस व प्रशासन जिम्मेदार हैं। जिनके सामने ओवरलोड वाहन जाते हैं और खड़े रहते हैं। फिर भी परवाह नहीं है।
बिजली के तारों से छूने का डर
कई बार इस तरह के ओवरलोड वाहन बिजली के तारों को छू जाते हैं। तार टूटकर गिरने से भी हादसे होते हैं। कई बार ट्रैक चालक व खलासी भी करंट की चपेट में आ जाते हैं। इस तरह के ओवरलोड ट्रकों का चलना पूरी तरह अवैध है। फिर भी रोजाना ऐसे ओवरलोड ट्रक रात को निकलते हैं। पुलिस भी इनसे मिली रहती है। वरना यह संभव नहीं है कि थानों के पास ही ओवरलोड वाहन मिल जाएं।