Aapka Rajasthan

Alwar में बिजली के खंभे से गिरा लाइनमैन, मौत

 
Alwar में बिजली के खंभे से गिरा लाइनमैन, मौत

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर एक दिन पहले अंधड़ में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने गए ठेका कर्मचारी की मौत हो गई। शनिवार शाम को काम करते समय बिजली के खंभे सहित नीचे आ गिरा। सिर में गंभीर चोट लगी। अस्पताल में दम तोड़ा। घटना अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज के बाहर की है। जानकारी के अनुसार कैलाश जाटव (35) साल निवासी सालपुरी पिछले 6 साल से बिजली विभाग के बिजली घर सर्किल वाले कार्यालय में बतौर लाइनमैन काम करता था। एक दिन पहले अंधड़ आया। जिसके कारण कला कॉलेज के बाहर बिजली के तारों पर पेड़ गिर गया था। जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। अगले दिन शनिवार को लाइन को दुरुस्त करने गया। पोल पर चढ़ने के बाद अचानक पोल सहित ऊपर से नीचे आ गिरा। जिससे सिर में गंभीर चोट लगी। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार सुबह मौत हो गई। मृतक के दो बच्चे हैं ।

सुरक्षा उपकरण नहीं

ठेका कर्मी बिना सुरक्षा उपकरणों के था। जिससे जान चली गई। सिर पर हैलमेट व पैरों में बड़े बूट होते तो ऊपर से गिरने के बाद भी जान बच सकती थी। निगम के अफसरों के सामने रोजाना ऐसा होता है। लेकिन जिम्मेदार ठेकाकर्मी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता। बहुत बार तो लाइनमैन साफ कहते हैं कि उपकरण मिलते ही नहीं है।