Aapka Rajasthan

Alwar बाघ-बाघिन को देख पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, टूरिस्ट ने कैमरे में किया कैद

 
Alwar बाघ-बाघिन को देख पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, टूरिस्ट ने कैमरे में किया कैद

अलवर न्यूज़ डेस्क, सरिस्का में टूरिस्ट को शुक्रवार को एक ही जगह टाइगर, टाइग्रेस और लेपर्ड एक साथ नजर आए। टाइगर्स को वहां देख अपनी जान बचाने के लिए लेपर्ड पेड़ पर चढ़ गया। करीब 30 मिनट तक वह पेड़ पर ही बैठा रहा। इस पूरे घटनाक्रम को यहां मौजूद सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद कर दिया। सांसें थामे यहां मौजूद टूरिस्ट तीनों पर नजर रखे रहे।

टाइगर-टाइग्रेस को वहां से गुजरते देख जान बचाने के लिए लेपर्ड पेड़ पर चढ़ गया।

पेड़ पर चढ़ा लेपर्ड

नेचर गाइड के अनुसार ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है। जब टाइगर या उसके आस-पास कोई लेपर्ड नजर आए। लेपर्ड इनके दूरी ही बनाए रखते हैं। शुक्रवार को यहां टूरिस्ट को पहले पेड़ पर चढ़ता लेपर्ड नजर आया। कुछ ही सेकंड में टाइगर एसटी 21 मेल, और टाइगर एसटी 9 फीमेल नजर आई। इसके बाद पूरा माजरा समझ आ गया। टाइगर के जाने के के बाद लेपर्ड नीचे उतरा और जंगल में भाग गया।

टाइगर एसटी 21 मेल, और टाइगर एसटी 9 फीमेल एक ही जोन में साथ-साथ नजर आए। वहीं पास में लेपर्ड भी दिखा। जो टाइगर को देखकर पेड़ पर चढ़ गया। पहले एसटी 21 आगे जाता दिखा। फिर एसटी 9 बाघिन भी पास में दिखी। पैंथर करीब 30 मिनट तक पेड़ पर चढ़ा रहा। शुक्रवार सुबह की पारी में यह नजारा देखा गया। नोएडा से काफी स्टूडेंट्स व टीचर सफारी पर आए थे।नेचर गाइड निरंजन सिंह, अजय कुमार, राजू, राजेंद्र शर्मा सहित काफी टूरिस्ट मौजूद थे।