Aapka Rajasthan

Alwar में देर रात अंधड़, बानसूर में ओलावृष्टि, राजगढ़ में गिरे पोल

 
Alwar में देर रात अंधड़, बानसूर में ओलावृष्टि, राजगढ़ में गिरे पोल
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शुक्रवार को एक बार फिर अलवर के मौसम ने करवट बदली। तेज धूप और उमस के बाद दोपहर में अचानक अंधड़ के साथ बारिश हुई। रात 11.30 बजे तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। इधर, बर्डोद में एक घर की टीवी की छतरी पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के उपकरण जल गए। बानूसर में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। वहीं, राजगढ़ क्षेत्र में बिजली के पोल गिरने से ढाई लाख रुपए का बिजली निगम को नुकसान हुआ है। अलवर शहर में भी सुबह तेज धूप कर असर रहा। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी तेज हो गई। दोपहर में अचानक तेज अंधड़ के साथ बौछारे पड़ी। पूरा शहर धूल-धुसरित हो गया। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

घरेलू उपकरण फुंके : बर्डोद कस्बे में चांदनी चौक चौपाल के समीप एक घर की टीवी की छतरी पर आकाशीय बिजली गिरी। घटना में मोहल्ला क्षेत्र के दर्जनो घरों में टीवी, इनवेटर, फ्रीज, पंखे, सहित अन्य उपकरण फुंक गए। बानसूर क्षेत्र में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई।राजगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र में तेज अंधड़ व बारिश आई। मकान व दुकानों पर लगे टीन-टप्पर आदि हवा में उड़ गए। कई स्थानों पर बिजली पोल टूट गए। पेड़ उखड़ गए। इससे विद्युत वितरण निगम को करीब ढाई लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। कनिष्ठ अभियंता दिलीप मीना ने बताया कि तेज अंधड़ के चलते दुब्बी, ढिगावड़ा, धमरेड़, नीला आदि गांवों में बिजली के 25 पोल टूट गए तथा जगह-जगह 11केवी व एलटी लाइनें टूटकर नीचे आ गिरी।