Alwar बाजारों से निकाली कलश यात्रा, 1100 दीपकों से की गई महाआरती
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को शहर के गणेश मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई. मुख्य कार्यक्रम हॉपसर्कस के निकट गणेश मंदिर में हुआ। इस अवसर पर गणपति उत्सव के लिए विभिन्न स्थानों और घरों में विधि-विधान से भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। राजर्षि अभय समाज, नौहरा स्थित मेहताब सिंह के जयवीर हनुमान मंदिर, तीजकी रोड स्थित हनुमान मंदिर, बडेरिया पाड़ी मोहल्ला स्थित अग्रवाल धर्मशाला, शिवाजी पार्क सहित अन्य स्थानों पर गणपति महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को रवि योग, कुमार योग, वैधृति योग, स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र के बीच घरों में गणपति की स्थापना की गई। गणपति महोत्सव को लेकर विभिन्न स्थानों से कलश यात्रा निकाली गई। गणपति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। इन मंदिरों में हुए कार्यक्रम : होप सर्कस के पास गणेश मंदिर में भगवान गणेश को मारवाड़ी पगड़ी पहनाई गई। सुबह साढ़े छह बजे आरती हुई। इसके बाद श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आने लगे। शाम 7 बजे आरती के बाद केक काटा गया।
त्रिपोलिया स्थित गणेश मंदिर में सुबह मंगला आरती व भोग आरती हुई। शाम को महाआरती की गई। लाल डिग्गी के पास स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में सुबह रामचरित मानस पाठ के समापन पर हवन किया गया। रात्रि में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणपति महोत्सव समिति की ओर से राजर्षि अभय समाज का रंगमंच गणपति महोत्सव मंगलवार से 23 सितंबर तक शुरू हुआ। सुबह होप सर्कस के पास स्थित गणेश मंदिर से अखंड ज्योति व 251 कलश की शोभा यात्रा निकली. यात्रा कार्यक्रम स्थल राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर लायी गयी। इसके बाद राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर भगवान गणेश की 8 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई। दिन भर भक्ति संगीत का कार्यक्रम चला। शाम को 1100 दीपकों से महाआरती की गई और 5100 मोदकों का महाभोग लगाया गया.
जयवीर हनुमान सेवा समिति की ओर से मंगलवार से 23 सितंबर तक चलने वाले गणपति महोत्सव की पूजा नौहरा स्थित महताब सिंह जयवीर हनुमान मंदिर में शुरू हुई। बडेरिया पाड़ीमोहल्ला स्थित अग्रवाल धर्मशाला में गणपति महोत्सव को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद गणपति की स्थापना की गई. शिवाजी पार्क की ओर से मंगलवार से 24 सितंबर तक चलने वाला गणपति महोत्सव समिति कॉलोनी के 3 ए स्थित शिव मंदिर में शुरू हुआ। गणपति की मूर्ति स्थापित कर पूजा शुरू हुई. अपना घर शालीमार भक्ति धाम मंदिर में कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद गणेशजी की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। इसमें 20 जोड़ों ने भाग लिया। शाम को आरती हुई। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताएं भी हुईं।